15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ज्यूरिख क्लासिकल शतरंज : टॉप पर पहुंचे आनंद, कर्जाकिन से आखिरी राउंड ड्रॉ

ज्यूरिख : पांच बार के चैम्पियन विश्वनाथन आनंद ने रुस के सर्जेइ कर्जाकिन से पांचवें और आखिरी दौर में ड्रॉ खेलकर ज्यूरिख शतरंज क्लासिकल वर्ग जीत लिया. नये नियमों के तहत यहां ड्रॉ पर एक अंक और जीतने पर दो अंक दिये जाते हैं. आनंद ने दो तीन और तीन ड्रॉ के बाद सात अंक […]

ज्यूरिख : पांच बार के चैम्पियन विश्वनाथन आनंद ने रुस के सर्जेइ कर्जाकिन से पांचवें और आखिरी दौर में ड्रॉ खेलकर ज्यूरिख शतरंज क्लासिकल वर्ग जीत लिया. नये नियमों के तहत यहां ड्रॉ पर एक अंक और जीतने पर दो अंक दिये जाते हैं. आनंद ने दो तीन और तीन ड्रॉ के बाद सात अंक हासिल किये. ग्रेंके क्लासिक टूर्नामेंट हारने के बाद उन्होंने इस जीत के साथ जरुरी ईएलओ अंक हासिल किये.

अमेरिका के हिकारु नकामूरा उनसे पूरा एक अंक पीछे दूसरे स्थान पर है जिन्होंने आर्मेनिया के लेवोन आरोनियन से ड्रॉ खेला. क्लासिकल प्रारुप की पांचवें और आखिरी दौर की तीसरी बाजी रुस के ब्लादीमिर क्रामनिक और इटली के फेबियानो कारुआना के बीच ड्रॉ रही. क्रामनिक तीसरे स्थान पर रहे जिन्होंने पांचों मुकाबले ड्रॉ खेले जबकि आरोनियन, कारुआना और कर्जाकिन संयुक्त चौथे स्थान पर रहे.

अब रैपिड प्रारुप के मुकाबले खेले जायेंगे जिसमें सभी खिलाड़ी एक दूसरे से फिर एक बार खेलेंगे. ओवरआल विजेता के चयन के लिये अभी पांच दौर और बाकी है. रैपिड राउंड में हर जीत पर एक अंक और ड्रॉ पर आधा अंक मिलेगा. आरोनियन, कारुआना और कर्जाकिन खिताब की दौड से लगभग बाहर है. क्रामनिक भी आनंद से दो अंक पीछे है जबकि नकामूरा उन्हें चुनौती दे सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें