मेलबर्न : भारतीय क्रिकेट टीम और भारी संख्या में यहां पहुंचे मीडिया के बीच संवादहीनता का आलम यह है कि खिलाडियों की फिटनेस को लेकर भी कोई जानकारी नहीं मिल पा रही या बहुत कम पता चल पा रहा है.
आर अश्विन को कल अभ्यास के दौरान चोट लगी थी लेकिन उसके बाद भी उसने गेंदबाजी की. मीडिया से बातचीत सिर्फ मैच से पहले और बाद में होने वाली प्रेस कांफ्रेंस के बाद ही हो पा रही है लिहाजा अश्विन की फिटनेस के बारे में जानकारी नहीं मिल पा रही है.
भारतीय टीम के मीडिया मैनेजर डॉक्टर आर एन बाबा ने दो पंक्तियों की मीडिया विज्ञप्ति में कहा , हमें अश्विन और भुवनेश्वर की फिटनेस को लेकर मीडिया से लगातार कॉल आ रहे हैं. ये खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच के दौरान चयन के लिये उपलब्ध हैं.
ज्ञात हो कि दो दिनों से मीडिया में खबर छायी रही कि अक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे महत्वपूर्ण मैच में तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और स्पिनर आर अश्विन के खेलने पर संशय है. दोनों खिलाडियों को अभ्यास के दौरान चोट लगी थी.