हॉल ऑफ फेम में शामिल किये जाने से खुश हैं अनिल कुंबले

भारत के पूर्व कप्‍तान और महान ऑफ स्पिनर अनिल कुंबले ने उन्‍हें आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल किये जाने से काफी खुश हैं और इसके लिए ट्विटर के जरीये सभी को धन्‍यवाद दिया है. ज्ञात हो कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रविवार को होने वाले विश्व कप मैच के दौरान आईसीसी क्रिकेट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2015 6:33 PM

भारत के पूर्व कप्‍तान और महान ऑफ स्पिनर अनिल कुंबले ने उन्‍हें आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल किये जाने से काफी खुश हैं और इसके लिए ट्विटर के जरीये सभी को धन्‍यवाद दिया है. ज्ञात हो कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रविवार को होने वाले विश्व कप मैच के दौरान आईसीसी क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में अनिल कुंबले को शामिल किया जाएगा. वह इस प्रतिष्ठित सूची में शामिल होने वाले 77वें सदस्य होंगे.

आईसीसी क्रिकेट समिति के अध्यक्ष कुंबले आईसीसी क्रिकेट हाल ऑफ फेम में शामिल होने वाले चौथे भारतीय क्रिकेटर होंगे. उनसे पहले बिशन सिंह बेदी, कपिल देव और सुनील गावस्कर को 2009 में आईसीसी क्रिकेट हाफ ऑफ फेम में शामिल किया गया था. कुंबले के साथ सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर बैटी विल्सन को 78वें सदस्य के रुप में इसमें शामिल किया जाएगा.
कुंबले ने अपने करियर में 619 टेस्ट विकेट लिये और वह मुथैया मुरलीधरन (800) और शेन वार्न (708) के बाद सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में तीसरे स्थान पर हैं. उन्होंने वनडे में 337 विकेट लिये हैं. कुंबले ने 2007- 08 के बीच 14 टेस्ट मैचों में भारत की अगुवाई की जिनमें से भारत ने तीन में जीत दर्ज की जबकि पांच में उसे हार मिली.

Next Article

Exit mobile version