ब्रिसबेन : ऑस्ट्रेलिया के विश्व कप जीतने के बाद संन्यास लेने को ठीक बताते हुए विकेटकीपर ब्रॉड हैडिन ने कहा हालांकि अभी सन्यास लेने का तारीख तय नहीं की है लेकिन उनका 50 ओवर के प्रारुप से अलविदा कहने का समय नजदीक आ गया है.
हैडिन (37वर्ष) सन 2007 और 2011 विश्व कप के दौरान भी ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा थे.हैडिनका मानना है कि उनका वन डे से अलविदा कहने का समय पास आ गया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया वेबसाइट नेहैडिनके हवाले से कहा, मैने अभी इस बारे में पक्के तौर पर नहीं सोचा है कि कब अलविदा कहना है लेकिन अब यह साफ है कि एक दिन की क्रिकेट में मेरा ज्यादा समय नहीं है.