विश्वकप के बाद ODI से संन्यास लेंगे ब्रॉड हैडिन

ब्रिसबेन : ऑस्‍ट्रेलिया के विश्व कप जीतने के बाद संन्यास लेने को ठीक बताते हुए विकेटकीपर ब्रॉड हैडिन ने कहा हालांकि अभी सन्यास लेने का तारीख तय नहीं की है लेकिन उनका 50 ओवर के प्रारुप से अलविदा कहने का समय नजदीक आ गया है. हैडिन (37वर्ष) सन 2007 और 2011 विश्व कप के दौरान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2015 8:39 PM

ब्रिसबेन : ऑस्‍ट्रेलिया के विश्व कप जीतने के बाद संन्यास लेने को ठीक बताते हुए विकेटकीपर ब्रॉड हैडिन ने कहा हालांकि अभी सन्यास लेने का तारीख तय नहीं की है लेकिन उनका 50 ओवर के प्रारुप से अलविदा कहने का समय नजदीक आ गया है.

हैडिन (37वर्ष) सन 2007 और 2011 विश्व कप के दौरान भी ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा थे.हैडिनका मानना है कि उनका वन डे से अलविदा कहने का समय पास आ गया है. क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया वेबसाइट नेहैडिनके हवाले से कहा, मैने अभी इस बारे में पक्के तौर पर नहीं सोचा है कि कब अलविदा कहना है लेकिन अब यह साफ है कि एक दिन की क्रिकेट में मेरा ज्यादा समय नहीं है.

उन्होंने कहा, मै इस समय विश्व कप खेलने का मजा ले रहा हूं. जाहिर है कि इस प्रतियोगिता के बाद एक दिवसीय प्रारुप से विदा लेना बहुत अच्छा रहेगा लेकिन अभी इस बारे में कुछ पक्का नहीं कहा जा सकता.

Next Article

Exit mobile version