विश्व कप : नये अवतार में दिखेंगे कोहली

22 फरवरी को दक्षिण अफ्र‍िका से भिडंत से पहले भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अपना लुक बदल लिया है. अब वह नये अवतार में दिखेंगे. कोहली का नया स्टाइल मशहूर फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की तरह ही है जो चारो ओर छोटे बाल रखते थे. उन्होंने अपना यह नया स्टाईल मशहूर टोनी एंड गाइ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2015 9:19 AM

22 फरवरी को दक्षिण अफ्र‍िका से भिडंत से पहले भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अपना लुक बदल लिया है. अब वह नये अवतार में दिखेंगे.

कोहली का नया स्टाइल मशहूर फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की तरह ही है जो चारो ओर छोटे बाल रखते थे. उन्होंने अपना यह नया स्टाईल मशहूर टोनी एंड गाइ के मेलबर्न सैलून में करवाया. जब वे अपने नये स्टाईल के साथ बाहर निकले तो उनके फैंस देखते रह गये.

बताया जा रहा है कि अपने हेयर स्टाईल कराने से पहले वे होटल से निकले और टैक्सी लेकर सैलून चले गये. सैलून में इंट्री करने से पहले उन्होंने वहां थोड़ी चहल कदमी की. उन्होंने सैलून में मौजूद हेयरस्टाइल वाली बुकलेट उइाई और एक स्टाईल चुज किया जो क्रिस्टियानो रोनाल्डो की तरह था.

Next Article

Exit mobile version