14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न्यूजीलैंड की करिश्माई जीत से हैरान हैं मैकुलम

वेलिंगटन : न्यूजीलैंड के करिश्माई कप्तान ब्रेंडन मैकुलम ने विश्व कप में आज इंग्लैंड पर मिली एकतरफा जीत को अजीबोगरीब उपलब्धि बताया. खिताब के प्रबल दावेदारों में शुमार न्यूजीलैंड ने पूल ए में लगातार तीसरी जीत दर्ज की. इंग्लैंड के खिलाफ पूरे मैच में सिर्फ 45.4 ओवर फेंके गए. टिम साउदी ने इस मैच में […]

वेलिंगटन : न्यूजीलैंड के करिश्माई कप्तान ब्रेंडन मैकुलम ने विश्व कप में आज इंग्लैंड पर मिली एकतरफा जीत को अजीबोगरीब उपलब्धि बताया. खिताब के प्रबल दावेदारों में शुमार न्यूजीलैंड ने पूल ए में लगातार तीसरी जीत दर्ज की. इंग्लैंड के खिलाफ पूरे मैच में सिर्फ 45.4 ओवर फेंके गए. टिम साउदी ने इस मैच में 33 रन देकर सात विकेट चटकाये. मैकुलम ने 18 गेंद में विश्व कप का सबसे तेज अर्धशतक जडा और सिर्फ 25 गेंद में 77 रन की पारी खेली.

उन्होंने पुरस्कार वितरण समारोह में कहा , यह बेहतरीन जीत है. इंग्लैंड की टीम लय हासिल करने के लिये जूझती रही. मैन ऑफ द मैच साउदी की गेंदबाजी के बारे में उन्होंने कहा , लंबे समय से इतना उम्दा स्पैल मैने नहीं देखा. वह काफी समय से अच्छी गेंदबाजी कर रहा है और उसकी गेंदों को काफी स्विंग मिल रही है.

उन्होंने कहा , इतने अंतर से जीतना अजीबोगरीब है. हमने टूर्नामेंट के पहले हफ्ते में अच्छे प्रदर्शन के बाद अच्छा ब्रेक हासिल किया.साउदी ने कहा , खचाखच भरे स्टेडियम में खेलना बहुत अच्छा लगता है. हम काफी समय से एक ईकाई के रुप में अच्छी गेंदबाजी कर रहे है और आज सब कुछ हमारे अनुकूल रहा.
उन्होंने कहा , हमारे गेंदबाजी कोच शेन बांड ने इसके लिये काफी मेहनत की है और हमारे भीतर आत्मविश्वास भरा है. इंग्लैंड की यह लगातार दूसरी हार थी जिसे अब स्काटलैंड से खेलना है. कप्तान ईयोन मोर्गन ने कहा , न्यूजीलैंड ने बेहतरीन गेंदबाजी की और हालात उनके अनुकूल थे. हमारे लिये पहले दो मैच हमेशा कठिन होते हैं लेकिन अब हर हालत में जीत दर्ज करनी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें