न्यूजीलैंड की करिश्माई जीत से हैरान हैं मैकुलम
वेलिंगटन : न्यूजीलैंड के करिश्माई कप्तान ब्रेंडन मैकुलम ने विश्व कप में आज इंग्लैंड पर मिली एकतरफा जीत को अजीबोगरीब उपलब्धि बताया. खिताब के प्रबल दावेदारों में शुमार न्यूजीलैंड ने पूल ए में लगातार तीसरी जीत दर्ज की. इंग्लैंड के खिलाफ पूरे मैच में सिर्फ 45.4 ओवर फेंके गए. टिम साउदी ने इस मैच में […]
वेलिंगटन : न्यूजीलैंड के करिश्माई कप्तान ब्रेंडन मैकुलम ने विश्व कप में आज इंग्लैंड पर मिली एकतरफा जीत को अजीबोगरीब उपलब्धि बताया. खिताब के प्रबल दावेदारों में शुमार न्यूजीलैंड ने पूल ए में लगातार तीसरी जीत दर्ज की. इंग्लैंड के खिलाफ पूरे मैच में सिर्फ 45.4 ओवर फेंके गए. टिम साउदी ने इस मैच में 33 रन देकर सात विकेट चटकाये. मैकुलम ने 18 गेंद में विश्व कप का सबसे तेज अर्धशतक जडा और सिर्फ 25 गेंद में 77 रन की पारी खेली.
उन्होंने पुरस्कार वितरण समारोह में कहा , यह बेहतरीन जीत है. इंग्लैंड की टीम लय हासिल करने के लिये जूझती रही. मैन ऑफ द मैच साउदी की गेंदबाजी के बारे में उन्होंने कहा , लंबे समय से इतना उम्दा स्पैल मैने नहीं देखा. वह काफी समय से अच्छी गेंदबाजी कर रहा है और उसकी गेंदों को काफी स्विंग मिल रही है.