फेसबुक पर विराट प्रदर्शन, फॉलोअर्स की संख्या दो करोड़ के पार

नयी दिल्ली : स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आज फेसबुक पर महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बाद सबसे अधिक फालो किए जाने वाले भारतीय खिलाड़ी बने. इस बीच इस सोशल नेटवर्किंग साइट ने जानकारी दी है कि उनके फालोअर्स की संख्या दो करोड़ के पार हो गई है. चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ 15 फरवरी को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2015 6:46 PM

नयी दिल्ली : स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आज फेसबुक पर महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बाद सबसे अधिक फालो किए जाने वाले भारतीय खिलाड़ी बने. इस बीच इस सोशल नेटवर्किंग साइट ने जानकारी दी है कि उनके फालोअर्स की संख्या दो करोड़ के पार हो गई है.

चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ 15 फरवरी को टीम इंडिया की 76 रन की जीत के दौरान इस टीम के खिलाफ विश्व कप में शतक जडने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने कोहली के फेसबुक पर फालोअर्स की संख्या फिलहाल 2,00,02,000 है. वह दो करोड़ का आंकडा पार करने वाले दूसरे भारतीय खिलाडी हैं. सचिन तेंदुलकर के फिलहाल दो करोड़ 47 लाख 75 हजार 138 फालोअर्स हैं.

दुनिया भर में फेसबुक पर सर्वाधिक फालोअर्स वाले खिलाडियों की सूची में कोहली 20वें जबकि तेंदुलकर 13वें स्थान पर हैं. पुर्तगाल के फुटबालर क्रिस्टियानो रोनाल्डो 10 करोड़ 70 लाख फालोअर्स के साथ शीर्ष पर हैं जबकि उनके बाद उनके चिर प्रतिद्वंद्वी अर्जेन्टीना के लियोनल मेस्सी का नाम आता है जिनके सात करोड 80 लाख फालोअर्स हैं. कोहली पिछले साल दिसंबर में तेंदुलकर को पछाडकर ट्विटर पर सबसे अधिक फालो किए जाने वाले भारतीय खिलाड़ी बने थे.

Next Article

Exit mobile version