बारिश के कारण रद्द हुआ ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश का मैच
ब्रिसबेन : विश्वकप क्रिकेट में पूल ए का एक मैच आज बारिश की भेंट चढ़ गया. यह मैच ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच खेला जाना था.उष्णकटिबंधीय चक्रवात मर्सिया के कारण यहां पिछले कुछ दिनों से बारिश हो रही है. कैटेगरी पांच का तूफान मर्सिया गुरुवार को क्वीन्सलैंड के तट पर टकराने के बाद कमजोर पड़ […]
ब्रिसबेन : विश्वकप क्रिकेट में पूल ए का एक मैच आज बारिश की भेंट चढ़ गया. यह मैच ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच खेला जाना था.उष्णकटिबंधीय चक्रवात मर्सिया के कारण यहां पिछले कुछ दिनों से बारिश हो रही है. कैटेगरी पांच का तूफान मर्सिया गुरुवार को क्वीन्सलैंड के तट पर टकराने के बाद कमजोर पड़ गया था लेकिन इसके बाद के प्रभाव के कारण ब्रिसबेन में लगातार बारिश हुई.
इस मैच को लेकर पिछले कुछ दिनों से ही संदेह व्यक्त किये जा रहे थे लेकिन आयोजकों ने कम ओवरों के मैच की उम्मीद नहीं छोड़ी थी. मैच स्थानीय समयानुसार दो बजकर 30 मिनट पर शुरू होना था लेकिन इसमें देरी हुई. दोनों कप्तान टॉस के लिए भी नहीं उतरे और आखिर में स्थानीय समयानुसार शाम चार बजकर 45 मिनट ( भारतीय समयानुसार 12 बजकर 15 मिनट ) पर इसे रद्द घोषित कर दिया गया.
ग्रुप ए के इस मैच का परिणाम नहीं निकलने के कारण दोनों टीमों को एक- एक अंक मिला है. बांग्लादेश को इससे निश्चित रूप से फायदा हुआ क्योंकि उसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले 19 अंतरराष्ट्रीय मैचों में से 18 में हार झेली थी.
ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश अब पूल ए की तालिका में तीन – तीन अंक लेकर दूसरे और तीसरे स्थान पर पहुंच गये हैं. न्यूजीलैंड तीन मैचों में तीन जीत से छह अंक के साथ पूल में शीर्ष पर बना हुआ है. 2015 में यह पहला मौका है जबकि कोई मैच बारिश की भेंट चढ़ा. इससे पहले विश्व कप में 1979 में श्रीलंका और वेस्टइंडीज का मैच भी बारिश के कारण रद्द करना पड़ा था.
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क को इस मैच से वापसी करनी थी. लंबे समय से हैमस्ट्रिंग की चोट से जूझ रहे क्लार्क आस्ट्रेलिया के पिछले मैच में नहीं खेल पाये थे जिसमें उनकी टीम ने इंग्लैंड पर 111 रन से जीत दर्ज की थी.
क्लार्क को अब अगले सप्ताहांत तक इंतजार करना पड़ेगा जबकि ऑस्ट्रेलिया का सामना दूसरे सह मेजबान न्यूजीलैंड से होगा. यह मैच आकलैंड में खेला जायेगा और वहां भी बारिश की संभावना जतायी जा रही है. बांग्लादेश इससे दो दिन पहले 26 फरवरी को मेलबर्न में श्रीलंका से भिड़ेगा.