पाकिस्तान के समक्ष करो या मरो की स्थिति : मिसबाह
क्राइस्टचर्च : पाकिस्तान के कप्तान मिसबाह उल हक ने वेस्टइंडीज के हाथों 150 रन की शर्मनाक हार के बाद आज यहां कहा कि उनकी टीम को अपना विश्व कप अभियान ढर्रे पर लाने के लिए आमूलचूल सुधार करने की जरूरत है. पाकिस्तान दो मैचों में दो हार से पूल बी में सबसे निचली पायदान पर […]
क्राइस्टचर्च : पाकिस्तान के कप्तान मिसबाह उल हक ने वेस्टइंडीज के हाथों 150 रन की शर्मनाक हार के बाद आज यहां कहा कि उनकी टीम को अपना विश्व कप अभियान ढर्रे पर लाने के लिए आमूलचूल सुधार करने की जरूरत है. पाकिस्तान दो मैचों में दो हार से पूल बी में सबसे निचली पायदान पर है. उसे पहले मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के हाथों 76 रन से हार का सामना करना पड़ा था. पाकिस्तान का अगला मैच एक मार्च को जिंबाब्वे के खिलाफ होगा.
मिसबाह ने कहा, हमारे लिए अब करो या मरो की स्थिति बन गयी है. अब अगर मगर की संभावना भी नहीं है. उन्होंने कहा, हम तीनों विभागों में नाकाम रहे. हमने अच्छी गेंदबाजी नहीं की. हमने कैच टपकाये और बल्लेबाजी में पूरी तरह से असफल रहे. पाकिस्तानी कप्तान ने कहा, हमें अब खुद के प्रदर्शन में सुधार करके अगले मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा क्योंकि हम अब कगार पर हैं. हमें पिछले दो मैचों को भुलाकर अपनी गलतियों से सबक लेना होगा. हम अच्छा प्रदर्शन करने पर ही जीत सकते हैं.