विराट ने कहा, विश्वकप के बाद डेल से दोस्ती हो जायेगी

मेलबर्न : भारत और दक्षिण अफ्रीका कल जब विश्व कप मैच में आमने- सामने होंगे तो वे एक दूसरे को कोई मौका नहीं देना चाहेंगे लेकिन विराट कोहली का मानना है कि एक बार मैच समाप्त होने के बाद वह रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के अपने पूर्व साथी डेल स्टेन के फिर से अच्छे मित्र बन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2015 4:14 PM

मेलबर्न : भारत और दक्षिण अफ्रीका कल जब विश्व कप मैच में आमने- सामने होंगे तो वे एक दूसरे को कोई मौका नहीं देना चाहेंगे लेकिन विराट कोहली का मानना है कि एक बार मैच समाप्त होने के बाद वह रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के अपने पूर्व साथी डेल स्टेन के फिर से अच्छे मित्र बन जायेंगे.

कोहली ने अपने करीबी मित्र के बारे में कहा, मैं आरसीबी में तीन साल उसके ( स्टेन ) साथ खेला और हम इतने अच्छे दोस्त बन गये कि हमने उसके बाद भी उसे निभाया.हम जब भी मिलते हैं तो वह मेरे गले लगता है और ऐसा लगातार चल रहा है. उन्होंने कहा, मैदान पर मैं उस पर हावी होने की कोशिश करूंगा और वह मुझ पर हावी होना चाहेगा.

तब जो कुछ भी होता है या कहा जाता है यह अच्छी खेल भावना के रूप में लिया जाता है क्योंकि हम जानते हैं कि मैच समाप्त होने के बाद हम फिर से अच्छे दोस्त बन जायेंगे.कोहली ने कहा कि स्टेन उनके लिये खास स्थान रखता है. उन्होंने कहा, मेरी दक्षिण अफ्रीका के कई खिलाड़ियों के साथ मित्रता है लेकिन डेल इन सबमें खास है.

Next Article

Exit mobile version