कल भारत और दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला, धौनी ने लिया मेलबर्न ग्राउंड का जायजा

मेलबर्न : ठीक 52 दिन पहले मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर टेस्ट मैचों से संन्यास की घोषणा करके हैरान करने वाले भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी आज फिर से इस मैदान पर उतरे लेकिन इस बार वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कल होने वाले मैच से पहले पिच का जायजा लेने के लिए गये. टीम के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2015 4:41 PM

मेलबर्न : ठीक 52 दिन पहले मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर टेस्ट मैचों से संन्यास की घोषणा करके हैरान करने वाले भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी आज फिर से इस मैदान पर उतरे लेकिन इस बार वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कल होने वाले मैच से पहले पिच का जायजा लेने के लिए गये.

टीम के अभ्यास सत्र के बाद धौनी मुख्य पिच को देखने के लिए गये और उन्होंने कल के बड़े मैच से पहले गहनता से उसका निरीक्षण किया.भारतीय टीम के एमसीजी से जुड़े क्षेत्र में नेट्स पर अभ्यास समाप्त करने के एक घंटे बाद धौनी मैदान पर गये. यहां तक विराट कोहली भी मैच की पूर्व संध्या पर अनिवार्य संवाददाता सम्मेलन पूरा करके जा चुके थे. तब वहां बहुत कम लोग थे जब धौनी ड्रेसिंग रुम से आकर धीरे- धीरे पिच तक पहुंचे.

यह सुबह की वाकिंग जैसा लग रहा था लेकिन तब सूरज चमक रहा था और तापमान 33 डिग्री सेल्सियस था. उन्होंने पहले पिच देखी. इस पर किसी तरह की घास नहीं दिख रही है. इसके बाद उन्होंने अपने दोनों हाथों से दबाकर देखा कि वह कितनी ठोस है.

Next Article

Exit mobile version