अश्विन में अपनी छवि देखता हूं : कुंबले

मेलबर्न: पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले ने आज कहा कि रविचंद्रन अश्विन उन्हें खुद की याद दिलाते हैं क्योंकि तमिलनाडु के इस आफ स्पिनर का तरीका भी वैसा ही है जैसा कि खेल के दिनों में उनका हुआ करता था. कुंबले से पूछा गया कि क्या वर्तमान पीढी के क्रिकेटरों में से किसी को वह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2015 4:51 PM

मेलबर्न: पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले ने आज कहा कि रविचंद्रन अश्विन उन्हें खुद की याद दिलाते हैं क्योंकि तमिलनाडु के इस आफ स्पिनर का तरीका भी वैसा ही है जैसा कि खेल के दिनों में उनका हुआ करता था. कुंबले से पूछा गया कि क्या वर्तमान पीढी के क्रिकेटरों में से किसी को वह खुद से जोडना चाहेंगे, उन्होंने तुरंत ही अश्विन का नाम लिया.

कुंबले ने आईसीसी हाल आफ फेम में शामिल किये जाने से पहले पत्रकारों से कहा, ‘‘मैं अश्विन में अपनी छवि देखता हूं. वह बेहतरीन क्रिकेटर है जिसका काम करने का अपना अलग तरीका है. निश्चित तौर पर वह मुझसे कहीं बेहतर बल्लेबाज है. मेरी तरह अश्विन की भी विदेशों में विकेट नहीं लेने के कारण आलोचना होती रही है लेकिन उसके पास सुधार का काफी समय है. ’’ उनका मानना है कि अश्विन को विदेशी परिस्थितियों में जितना अधिक खेलने का मौका मिलेगा, उतना उनमें सुधार होगा.
उन्होंने कहा, ‘‘बेहतर बनने का एक ही तरीका है विदेशी परिस्थितियों में अधिक मैच खेलना. यदि उसे अधिक मौके मिलते हैं और उसका आत्मविश्वास बढता है तो वह निश्चित तौर पर सुधार करेगा. मैं हमेशा से सुनता रहा हूं कि विदेशी परिस्थितियों में हमें एक स्पिनर के साथ खेलना चाहिए. ’’ कुंबले ने कहा, ‘‘मेरा तर्क है कि जिन गेंदबाजों के दम पर आप भारत में मैच जीतते हो उन्हें विदेशों में क्यों नहीं आजमाते.’’

Next Article

Exit mobile version