Loading election data...

श्रीलंका को काफी सुधार करने की जरुरत : मैथ्यूज

ड्यूनेडिन : श्रीलंकाई कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने अपने खिलाडियों से साफ शब्दों में कहा है कि यदि उन्हें विश्व कप विजेता बनना है तो अपने खेल में आमूलचूल सुधार करना होगा. श्रीलंका ने आज अफगानिस्तान को चार विकेट से हराया लेकिन इसके लिये उसे काफी संघर्ष करना पडा. अनुभवी माहेला जयवर्धने ने शतक जडकर टीम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2015 4:43 PM

ड्यूनेडिन : श्रीलंकाई कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने अपने खिलाडियों से साफ शब्दों में कहा है कि यदि उन्हें विश्व कप विजेता बनना है तो अपने खेल में आमूलचूल सुधार करना होगा. श्रीलंका ने आज अफगानिस्तान को चार विकेट से हराया लेकिन इसके लिये उसे काफी संघर्ष करना पडा. अनुभवी माहेला जयवर्धने ने शतक जडकर टीम की नैया पार लगायी. श्रीलंका अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड से हार गया था.

मैथ्यूज ने मैच के बाद कहा, शीर्ष टीमों का सामना करने के लिये हमें वास्तव में अपने स्तर में सुधार करने की सख्त जरुरत है. मैं भले ही अभी राहत महसूस कर रहा हूं लेकिन यह उतार चढाव वाला मैच था. हमने अच्छी वापसी की. मैं जानता था कि माहेला के साथ मिलकर मुझे टिककर खेलना होगा.

अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने कहा कि 232 रन के स्कोर का बचाव करना आसान नहीं था. उन्होंने कहा, हमने 30-40 कम रन बनाये. हमने पहले 10-15 ओवर में अच्छी गेंदबाजी की. हमने उन्हें दबाव में रखा और इसलिए हम खुश हैं.
मैन ऑफ द मैच जयवर्धने ने अफगानिस्तान की तारीफ की. उन्होंने कहा, अफगानिस्तान को पूरा श्रेय जाता है. उन्होंने कडी परिस्थितियों में वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की और इसके बाद गेंदबाजी में भी बढिया प्रदर्शन किया.

Next Article

Exit mobile version