Loading election data...

मोहित का प्रदर्शन देख फैन बने चैपल सहित क्रिकेट के कई दिग्गज

मेलबर्न : विश्वकप में मोहित शर्मा के प्रदर्शन से क्रिकेट के कई दिग्गज उनके दीवाने हो गये है, इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल भी शामिल हैं.चैपल ने कहा कि अगर भारत पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका को हराने के दौरान दिखाये प्रदर्शन को जारी रखता है तो वह विश्व कप जीतने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2015 10:41 AM

मेलबर्न : विश्वकप में मोहित शर्मा के प्रदर्शन से क्रिकेट के कई दिग्गज उनके दीवाने हो गये है, इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल भी शामिल हैं.चैपल ने कहा कि अगर भारत पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका को हराने के दौरान दिखाये प्रदर्शन को जारी रखता है तो वह विश्व कप जीतने के प्रबल दावेदारों में शामिल हो सकता है.

चैपल ने एनडीटीवी से कहा, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला और त्रिकोणीय श्रृंखला की तुलना में विश्व कप में भारतीय गेंदबाजी में काफी अंतर दिखा. इस बदलाव में मोहित शर्मा ने अहम भूमिका निभाई. उसने शानदार प्रदर्शन किया और अचानक भारतीय गेंदबाजी में बड़ा अंतर पैदा कर दिया.

उन्होंने कहा, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला और फिर त्रिकोणीय श्रृंखला में भारतीय गेंदबाजी में निरंतरता नहीं थी. उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की और फिर खराब गेंद फेंकी. अब उन्होंने खराब गेंदों की संख्या में कटौती की है. अगर भारत इस तरह की गेंदबाजी जारी रखता है तो वे विश्व कप जीतने के प्रबल दावेदारों में शामिल होंगे.

Next Article

Exit mobile version