लंबे समय बाद मिली है दक्षिण अफ्रीका को ऐसी हार : सौरव गांगुली
नयी दिल्ली : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत के उम्दा प्रदर्शन से खुश पूर्व क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि लंबे समय से दक्षिण अफ्रीका को ऐसी हार नहीं झेलनी पड़ी और इस प्रदर्शन से टीम इंडिया का मनोबल कई गुना बढ़ा होगा.स्टार स्पोर्ट्स की कमेंटरी टीम के सदस्य गांगुली ने मैच के बाद […]
नयी दिल्ली : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत के उम्दा प्रदर्शन से खुश पूर्व क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि लंबे समय से दक्षिण अफ्रीका को ऐसी हार नहीं झेलनी पड़ी और इस प्रदर्शन से टीम इंडिया का मनोबल कई गुना बढ़ा होगा.स्टार स्पोर्ट्स की कमेंटरी टीम के सदस्य गांगुली ने मैच के बाद कहा , मुझे याद नहीं पड़ता कि दक्षिण अफ्रीका को लंबे अर्से से इस तरह की हार का सामना कब करना पड़ा. भारत ने पूल बी के दूसरे मैच में उसे 130 रन से हराया. शतक जमाने वाले शिखर धवन की तारीफ करते हुए गांगुली ने कहा , पाकिस्तान के खिलाफ इस पारी से शिखर को वह आत्मविश्वास मिला होगा जिसकी जरूरत है.
उसने पहले मैच के उम्दा फार्म को बरकरार रखते हुए शतक जमाया. गांगुली ने कहा कि मध्यक्रम के बल्लेबाजों को भी लय हासिल करनी चाहिए. उन्होंने कहा , यह जरूरी है कि सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धौनी और रविंद्र जडेजा भी टूर्नामेंट में लय हासिल करें. उन्होंने कहा , भारतीय टीम बहुत हद तक विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे पर निर्भर है लेकिन मध्यक्रम को भी रन बनाने की जरूरत है.भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सात विकेट पर 307 रन बनाये. गांगुली ने कहा कि भारत के 250 रन पूरे होते ही उन्हें जीत का यकीन हो गया था.