वर्ल्ड कप क्रिकेट 2015 : वेस्टइंडीज को हरा उलटफेर करने उतरेगी जिंबाब्वे टीम

ग्रुप बी मुकाबला : प्रसारण सुबह 9:00 बजे से स्टार स्पोर्ट्स पर कैनबरा : पिछले मैच में पाकिस्तान पर धमाकेदार जीत दर्ज करने के बाद आत्मविश्वास से लबरेज वेस्टइंडीज का सामना वर्ल्ड कप क्रिकेट पूल बी के मैच में मंगलवार को जिंबाब्वे से होगा. पहले मैच में आयरलैंड से अप्रत्याशित पराजय ङोलने के बाद वेस्टइंडीज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2015 6:17 AM

ग्रुप बी मुकाबला : प्रसारण सुबह 9:00 बजे से स्टार स्पोर्ट्स पर

कैनबरा : पिछले मैच में पाकिस्तान पर धमाकेदार जीत दर्ज करने के बाद आत्मविश्वास से लबरेज वेस्टइंडीज का सामना वर्ल्ड कप क्रिकेट पूल बी के मैच में मंगलवार को जिंबाब्वे से होगा. पहले मैच में आयरलैंड से अप्रत्याशित पराजय ङोलने के बाद वेस्टइंडीज ने शनिवार को क्राइस्टचर्च में पाकिस्तान को 150 रन से हराकर टूर्नामेंट में खाता खोला. उधर जिंबाब्वे ने भी पिछले मैच में संयुक्त अरब अमीरात को चार विकेट से हराकर अंक हासिल किये.

वेस्टइंडीज ने जिंबाब्वे के खिलाफ अब तक खेले गये 44 वनडे मैचों में से 34 जीते हैं लेकिन आयरलैंड ने साबित कर दिया है कि वर्ल्ड कप में उलटफेर संभव है. आयरलैंड के हाथों मिली हार के बाद कैरेबियाई टीम की काफी आलोचना हुई थी लेकिन हरफनमौला आंद्रे रसेल का मानना है कि टीम ने अब लय हासिल कर ली है.

पाकिस्तान के खिलाफ हरफनमौला प्रदर्शन के कारण मैन ऑफ द मैच रहे रसेल ने कहा, ‘आयरलैंड से हारने के बाद इस तरह से जीत दर्ज करना बहुत सुखद है.’ उन्होंने कहा, ‘इससे साबित होता है कि वेस्टइंडीज टीम क्या कर सकती है. हमारा दिन होने पर हम किसी को भी हरा सकते हैं. टीम ने लय हासिल कर ली है और हम जीत की राह पर बने रहने की पूरी कोशिश करेंगे.’

फॉर्म में नहीं हैं गेल

वेस्टइंडीज के लिए सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल का खराब फॉर्म चिंता का सबब बना हुआ है. वह पाकिस्तान के खिलाफ सिर्फ चार रन बना सके और पिछली 19 पारियों में उनका औसत 14.42 रहा. उन्होंने आखिरी शतक 20 महीने पहले जड़ा था.

वहीं, जिंबाब्वे के कप्तान एल्टन चिगुंबुरा ने कहा कि उनकी टीम वेस्टइंडीज को हराने के इरादे से खेलेगी. पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका से हारने के बावजूद जिम्बाब्वे के प्रदर्शन की तारीफ हुई थी.

टीमें इस प्रकार हैं

वेस्टइंडीज : जेसन होल्डर (कप्तान), मालरेन सैमुअल्स, सुलेमान बेन, डेरेन ब्रावो, जोनाथन कार्टर, शेल्डन कोट्रेल, क्रिस गेल, दिनेश रामदीन, केमार रोच, आंद्रे रसेल, डेरेन सैमी, लेंडल सिमंस, ड्वेन स्मिथ, जेरोम टेलर और निकिता मिलर.

जिंबाब्वे : एल्टन चिगुंबुरा (कप्तान), सिकंदर रजा, रेगिस चकाब्वा, तेंडाइ चतारा, चामू चिभाभा, क्रेग इरवाइन, तफाजवा कामुंगोजी, मसाकाद्जा, मैटसिंकेयेरी, माइर, तवांडा मूपरीवा, तिनाशे पेनियांगारा, ब्रेंडन टेलर, प्रोस्पर उत्सेया और सीन विलियम्स.

आज का मैच नहीं खेल सकेंगे डेरेन ब्रावो

कैनबरा. वेस्टइंडीज के बल्लेबाज डेरेन ब्रावो जिंबाब्वे के खिलाफ मंगलवार को वर्ल्ड कप का मुकाबला नहीं खेल सकेंगे. टीम ने अपने ट्विटर हैंडल पर कहा, ‘वेस्टइंडीज इसकी पुष्टि करना चाहता है कि डेरेन ब्रावो नहीं खेल सकेंगे. टीम को उम्मीद है कि वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सिडनी में शुक्रवार को खेलेंगे.’ ब्रावो को क्राइस्टचर्च में पाकिस्तान के खिलाफ 150 रन से जीते मैच के दौरान बायें हैमस्ट्रिंग में चोट लगी थी. वह 49 रन बनाने के बाद मैदान से चले गये और फील्डिंग के लिए भी नहीं आये थे. अपनी पारी के दौरान यूनिस खान का एक दमदार थ्रो हेलमेट पर लगने से भी वह चकरा गये थे. बाद में आइसीसी ने उन्हें अपशब्दों के इस्तेमाल के लिये फटकार भी लगायी थी.

Next Article

Exit mobile version