जानें, आखिर क्यों सकलेन मुश्ताक ने 1999 वर्ल्ड कप के दौरान पत्नी को आलमारी में बंद कर रखा था

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर सकलेन मुश्ताक की रोचक दास्तान नयी दिल्ली : खिलाड़ियों के साथ पत्नियों और गर्लफ्रेंड को यात्र करने की अनुमति पर चल रही बहस के बीच पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर सकलेन मुश्ताक ने खुलासा किया है कि 1999 वर्ल्ड कप के दौरान उन्होंने अपनी पत्नी को होटल के कमरे में अलमारी में छिपाया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2015 6:18 AM
पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर सकलेन मुश्ताक की रोचक दास्तान
नयी दिल्ली : खिलाड़ियों के साथ पत्नियों और गर्लफ्रेंड को यात्र करने की अनुमति पर चल रही बहस के बीच पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर सकलेन मुश्ताक ने खुलासा किया है कि 1999 वर्ल्ड कप के दौरान उन्होंने अपनी पत्नी को होटल के कमरे में अलमारी में छिपाया था.
सकलेन ने कहा, ‘1999 वर्ल्ड कप के दौरान हम अपनी पत्नी और परिवार के साथ सफर कर रहे थे और टूर्नामेंट का पूरा मजा आ रहा था. सेमीफाइनल से पहले हमारे प्रबंधन ने कहा कि अब पत्नियों को साथ रहने की इजाजत नहीं है. मैने सना (पत्नी) से कहा कि तुम घर नहीं जाओगी और यही रहोगी.’
उन्होंने कहा, ‘ वह मेरे साथ होटल के कमरे में रहती थी. मैनेजर या कोच के आने पर मैं उसे अलमारी में छिपने के लिए कह देता था.’ एक बार साथी खिलाड़ी अजहर महमूद और मोहम्मद यूसुफ कमरे में आ गये और कुछ मिनट बाद ठहाके लगाने लगे. उन्होंने कहा कि वे जानते हैं कि मेरी पत्नी कमरे में है और वह बाहर आ सकती हैं.

Next Article

Exit mobile version