मेलबर्न : महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर विश्व कप में अब तक भारत के दबदबे वाले प्रदर्शन से प्रभावित हैं लेकिन इससे पूरी तरह संतुष्ट नहीं है और उन्होंने कहा कि टीम अपने खेल में और सुधार कर सकती है.पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका पर जीत के बाद भारत पूल बी में शीर्ष पर चल रहा है और गत चैंपियन टीम के कम से कम सेमीफाइनल में जगह बनाने की भविष्यवाणी करने वाले तेंदुलकर का मानना है कि अब तक का प्रदर्शन अच्छा रहा है.
बल्लेबाजों की तारीफ करते हुए इस दिग्गज बल्लेबाज ने कहा, मुझे लगता है कि शिखर ने पहले दो मैचों में शानदार प्रदर्शन किया और उम्मीद करता हूं कि वह यह प्रदर्शन जारी रखेगा. लेकिन सोने पर सुहागा चौथे नंबर पर अजिंक्य रहाणे की बल्लेबाजी रही. अजिंक्य जब बड़े शॉट खेलता है तो लगता ही नहीं कि वह बड़े शॉट खेलने की कोशिश कर रहा है. वह सिर्फ गेंद को अच्छी टाइमिंग के साथ खेलने की कोशिश करता है. डेल स्टेन पर उसने जो शॉट लगाया वह शानदार था.