15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सपने में भी नहीं सोचा था इतनी बड़ी जीत मिलेगी :सुनील गावस्कर

पर्थ : विश्वकप 2015 में भारत की दक्षिण अफ्रीका पर भारी जीत के बाद प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने कहा कि उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था कि महेंद्र सिंह धौनी के नेतृत्व भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका पर इतनी बड़ी जीत दर्ज करेगी.मौजूदा चैंपियन […]

पर्थ : विश्वकप 2015 में भारत की दक्षिण अफ्रीका पर भारी जीत के बाद प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने कहा कि उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था कि महेंद्र सिंह धौनी के नेतृत्व भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका पर इतनी बड़ी जीत दर्ज करेगी.मौजूदा चैंपियन भारत ने कल दक्षिण अफ्रीका को 130 रन से हराया जो इस प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ उसकी विश्व कप में पहली जीत है. भारत इससे पहले 1992, 1999 और 2011 में दक्षिण अफ्रीका से हार गया था.

गावस्कर ने एनडीटीवी से कहा, मैंने कभी नहीं सोचा था कि इतनी बड़ी जीत मिलेगी. मैं भारत के प्रदर्शन के प्रति शुरू से आश्वस्त था. मैं कह रहा था कि सलामी बल्लेबाजों को जल्दबाजी नहीं दिखानी चाहिए. दुर्भाग्य से रोहित रन आउट हो गया. इसके बाद विराट और शिखर ने परिस्थतियों के अनुसार बल्लेबाजी और केवल 24 ओवर के बाद ही बड़े शॉट खेलने शुरू किये. उन्होंने कहा, एक बार जब उन्होंने ऐसा करना शुरू किया तो मुझे विश्वास हो गया कि भारत 30 – 40 रन से जीतने में सफल रहेगा.

वे उन्हें 270 या 280 रन पर रोकने में सफल हो जायेंगे. लेकिन 160, इसकी तो मैंने सपने में भी कल्पना नहीं की थी. भारत ने सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के 137 रन की बदौलत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज की.गावस्कर ने धवन की प्रशंसा करते हुए कहा, यह एक महत्वपूर्ण मैच में महत्वपूर्ण पारी थी. यह नाकआउट में जगह बनाने के लिहाज से महत्वपूर्ण नहीं है क्योंकि भारत किसी भी तरह क्वालीफाई करेगा लेकिन यह टीम का मनोबल बढ़ाने के लिहाज से महत्वपूर्ण है. गावस्कर ने कहा, धवन और विराट ने नींव रखी और बाद में अजिंक्य ( रहाणे ) ने शानदार पारी खेली. इसलिए प्रत्येक ने योगदान दिया लेकिन आप उस व्यक्ति को नहीं भूल सकते जिसने शतक जड़ा क्योंकि उसने न सिर्फ नींव रखी बल्कि बड़े शॉट खेलकर टीम का स्कोर 300 रन के पार भी पहुंचाया.

धवन टूर्नामेंट से पहले फार्म में नहीं चल रहे थे और उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा था. इस बारे में गावस्कर ने कहा, ये सब बातें बाहर हो रही थी. टीम में धौनी या चयनसमिति के दिमाग में कोई ऐसी बात नहीं थी कि धवन को बाहर करना चाहिए. गावस्कर ने इसके अलावा तेज गेंदबाज मोहित शर्मा की भी तारीफ की. उन्होंने कहा, मैंने मोहित को मैदान पर देखा. वह मैदान पर कभी बोझ नहीं बना. इसलिए उसका चयन करना महत्वपूर्ण था क्योंकि उसके आने से गेंदबाजी में विविधता तो आती ही है, वह इस तरह का गेंदबाज भी है जो विरोधी टीम पर अंकुश भी लगाये रहता है. उसका क्षेत्ररक्षण भी प्रभावशाली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें