13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्वकप क्रिकेट 2015 : ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच महामुकाबला 28 फरवरी को

मेलबर्न : विश्वकप क्रिकेट 2015 के रोमांचक मुकाबलों में से एक है ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच भिड़ंत. महामुकाबलों में शुमार यह मैच 28 फरवरी शनिवार को ऑकलैंड में खेला जायेगा. इस मुकाबले के विजेता को चैपल – हैडली ट्रॉफी भी मिलेगी. दोनों क्रिकेट बोर्ड ने पुष्टि की कि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के दो क्रिकेट […]

मेलबर्न : विश्वकप क्रिकेट 2015 के रोमांचक मुकाबलों में से एक है ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच भिड़ंत. महामुकाबलों में शुमार यह मैच 28 फरवरी शनिवार को ऑकलैंड में खेला जायेगा. इस मुकाबले के विजेता को चैपल – हैडली ट्रॉफी भी मिलेगी. दोनों क्रिकेट बोर्ड ने पुष्टि की कि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के दो क्रिकेट परिवारों के नाम पर रखी गयी यह ट्रॉफी इस मैच के विजेता को दी जायेगी. अभी यह आस्ट्रेलिया के पास है जिसने विश्व कप 2011 में नागपुर में न्यूजीलैंड को हराकर इसे हासिल किया था.

लेकिन अब आकलैंड में होने वाले मैच में दोनों टीमें क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित करने के अलावा इस ट्रॉफी को भी अपने नाम करने की कोशिश करेंगी.क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी जेम्स सदरलैंड ने कहा, जब दोनों टीमें एक दूसरे से भिड़ती हैं तो उन्हें किसी अतिरिक्त प्रोत्साहन की जरूरत नहीं पड़ती लेकिन सचाई यह है कि शनिवार को होने वाले मुकाबले में चैपल – हैडली ट्राफी भी दांव पर लगी होगी और दोनों की निगाहें इस पर टिकी रहेंगी.

उन्होंने कहा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड अभी विश्व क्रिकेट में सबसे अच्छी फार्म में हैं और हमारे बीच होने वाला मुकाबला निश्चित तौर पर रोमांचक होगा. न्यूजीलैंड क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी डेविड वाइट ने कहा कि उन्हें खुशी है कि दोनों टीमें फिर से चैपल – हैडली ट्राफी के लिए भी भिड़ेंगी.

उन्होंने कहा, चैपल – हैडली ट्रॉफी से न्यूजीलैंड – ऑस्ट्रेलिया के एकदिवसीय मुकाबले के समृद्ध इतिहास और शुरुआती प्रतिद्वंद्विता में अहम भूमिका निभाने वाले दो परिवारों की यादें ताजा होती हैं. वाइट ने कहा, आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2015 के महत्वपूर्ण मैच के रूप में यह मुकाबला होने से पता चलता है कि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के लिए इसका कितना महत्व है. चैपल – हैडली ट्रॉफी दोनों टीमों के बीच एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए खेली जाती है. इसका पहला मुकाबला दिसंबर 2004 में हुआ था.

इस ट्राफी का नाम आस्ट्रेलिया के चैपल परिवार और न्यूजीलैंड के हैडली परिवार के नाम पर रखा गया है. चैपल परिवार के तीन भाई इयान, ग्रेग और ट्रेवर ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जबकि हैडली परिवार से पिता वाल्टर और उनके तीन पुत्रों बैरी, डेल और सर रिचर्ड ने न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें