हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ नहीं खेलेंगे वर्नोन फिलैंडर

सिडनी : रविवार को भारत के खिलाफ खेले गये मैच में चोटिल हुए दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज वर्नोन फिलैंडर हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ शुक्रवार को यहां होने वाले विश्व कप पूल बी के मैच में नहीं खेल पायेंगे. फिलैंडर भारत के खिलाफ खेले गये मैच में केवल चार ओवर कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2015 11:27 AM

सिडनी : रविवार को भारत के खिलाफ खेले गये मैच में चोटिल हुए दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज वर्नोन फिलैंडर हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ शुक्रवार को यहां होने वाले विश्व कप पूल बी के मैच में नहीं खेल पायेंगे. फिलैंडर भारत के खिलाफ खेले गये मैच में केवल चार ओवर कर पाये थे और बाद में बल्लेबाजी करते हुए शून्य पर आउट हो गये थे. भारत ने इस मैच में दक्षिण अफ्रीका को 130 रन से करारी शिकस्त दी थी.

दक्षिण अफ्रीका के टीम मैनेजर मोहम्मद मूसाजी ने कहा, स्कैन से पता चला है कि वर्नोन की हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया है. इससे उबरने में एक सप्ताह से दस दिन का समय लगता है और इसलिए वह वेस्टइंडीज के खिलाफ सिडनी में शुक्रवार को होने वाले मैच के लिये उपलब्ध नहीं रहेंगे. उन्होंने कहा, फिलैंडर आयरलैंड के खिलाफ होने वाले मैच में खेले पायेंगे या नहीं इसके बारे में अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगा. यह मैच आठ दिन बाद होना है. हम उसे हर तरह का मौका देंगे.

Next Article

Exit mobile version