22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्विटर में भी शिखर पर धवन

पर्थ : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले मैच में शानदार पारी खेलने के बाद स्टार बल्लेबाज शिखर धवन की चारों ओर चर्चा है. दिग्गज क्रिकेटर धवन की प्रशंसा में कसीदे पढ़ रहे हैं.साथ ही साथ ट्विटर पर भी धवन भारत के सबसे अधिक चर्चित खिलाड़ियों की सूची में शीर्ष पर हैं.जिन क्रिकेटरों के बारे में […]

पर्थ : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले मैच में शानदार पारी खेलने के बाद स्टार बल्लेबाज शिखर धवन की चारों ओर चर्चा है. दिग्गज क्रिकेटर धवन की प्रशंसा में कसीदे पढ़ रहे हैं.साथ ही साथ ट्विटर पर भी धवन भारत के सबसे अधिक चर्चित खिलाड़ियों की सूची में शीर्ष पर हैं.जिन क्रिकेटरों के बारे में ट्विटर पर सबसे अधिक चर्चा की गयी उसमें भारतीय कप्तानमहेंद्रसिंह धौनी (एमएसधौनी) और अजिंक्य रहाणे (अजिंक्यरहाणे88) क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं.

धवन ने कल मेलबर्न में 137 रन की पारी खेलकर भारत की बड़ी जीत में अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने जब शतक पूरा किया था तब ट्विटर पर इस बायें हाथ के बल्लेबाज के लिए बधाइयों का तांता लग गया था.धौनी की आक्रमक कप्तानी और क्षेत्ररक्षण सजाने के तरीके ने क्रिकेट विशेषज्ञों से सराहना बटोरी थी. प्रशसंक इसके अलावा रहाणे की पारी से भी प्रभावित थे. रहाणे ने सिर्फ 60 गेंद में 79 रन की पारी खेली थी. भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 130 रन से हराया. मैच से जुड़े लगभग सात लाख 70 हजार ट्वीट किए गए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें