आकलैंड : अपने जमाने के दिग्गज ऑलराउंडर रिचर्ड हैडली ने टिम साउथी और ट्रेंट बोल्ट की जमकर तारीफ करते हुए उन्हें न्यूजीलैंड की नयी गेंद की सर्वश्रेष्ठ जोडी करार दिया. न्यूजीलैंड की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक 431 विकेट लेने वाले हैडली ने कहा, मेरा मानना है कि साउथी और बोल्ट के रुप में हमारे पास अब तक की नयी गेंद की सर्वश्रेष्ठ जोडी है. जिस तरह से ये दोनों एक दूसरे की मदद करते हैं, उनका बायें और दायें हाथ का गेंदबाज होना और उनकी कई तरह से गेंद स्विंग कराने का कौशल उन्हें विकेट लेने वाला गेंदबाज बनाता है.
उन्होंने कहा, इन दोनों ने लंबी राह तय की है और इस समय वे अपनी सर्वश्रेष्ठ फार्म में हैं. वे अभी युवा हैं और उनके लंबे समय तक टीम में बने रहने की संभावना है जो न्यूजीलैंड के लिये अच्छा है.