साउथी और बोल्ट की जोडी के कायल रिचर्ड हैडली

आकलैंड : अपने जमाने के दिग्गज ऑलराउंडर रिचर्ड हैडली ने टिम साउथी और ट्रेंट बोल्ट की जमकर तारीफ करते हुए उन्हें न्यूजीलैंड की नयी गेंद की सर्वश्रेष्ठ जोडी करार दिया. न्यूजीलैंड की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक 431 विकेट लेने वाले हैडली ने कहा, मेरा मानना है कि साउथी और बोल्ट के रुप में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2015 3:36 PM

आकलैंड : अपने जमाने के दिग्गज ऑलराउंडर रिचर्ड हैडली ने टिम साउथी और ट्रेंट बोल्ट की जमकर तारीफ करते हुए उन्हें न्यूजीलैंड की नयी गेंद की सर्वश्रेष्ठ जोडी करार दिया. न्यूजीलैंड की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक 431 विकेट लेने वाले हैडली ने कहा, मेरा मानना है कि साउथी और बोल्ट के रुप में हमारे पास अब तक की नयी गेंद की सर्वश्रेष्ठ जोडी है. जिस तरह से ये दोनों एक दूसरे की मदद करते हैं, उनका बायें और दायें हाथ का गेंदबाज होना और उनकी कई तरह से गेंद स्विंग कराने का कौशल उन्हें विकेट लेने वाला गेंदबाज बनाता है.

उन्होंने कहा, इन दोनों ने लंबी राह तय की है और इस समय वे अपनी सर्वश्रेष्ठ फार्म में हैं. वे अभी युवा हैं और उनके लंबे समय तक टीम में बने रहने की संभावना है जो न्यूजीलैंड के लिये अच्छा है.

हैडली ने इसके साथ ही कप्तान ब्रैंडन मैकुलम की भी तारीफ की और उन्हें प्रेरणादायी कप्तान बताया. उन्होंने कहा, मैकुलम भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहा है. वह जिस तरह से टीम की अगुवाई कर रहा है वह प्रेरणादायी है.
उन्होंने हालांकि शनिवार को होने वाले विश्व कप मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को जीत का दावेदार बताया. हैडली ने कहा, मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया जीत के दावेदार के रुप में शुरुआत करेगा लेकिन जिस तरह से न्यूजीलैंड खेल रहा है उससे हम उन्हें कडी चुनौती देंगे. हम उनसे पार पाने में सक्षम हैं.

Next Article

Exit mobile version