BCCI चुनावों के लिए पर्यवेक्षक की नियुक्ति चाहते हैं वर्मा
नयी दिल्ली : आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में याचिकाकर्ता आदित्य वर्मा और राजनेता सुबोध कांत सहाय ने आज उच्चतम न्यायालय से न्यायमूर्ति आरएम लोढा को दो मार्च को होने वाले बीसीसीआई चुनावों के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त करने का आग्रह किया और साथ ही यह सुनिश्चित करने की मांग की कि वार्षिक आम बैठक मुंबई में […]
नयी दिल्ली : आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में याचिकाकर्ता आदित्य वर्मा और राजनेता सुबोध कांत सहाय ने आज उच्चतम न्यायालय से न्यायमूर्ति आरएम लोढा को दो मार्च को होने वाले बीसीसीआई चुनावों के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त करने का आग्रह किया और साथ ही यह सुनिश्चित करने की मांग की कि वार्षिक आम बैठक मुंबई में हो, चेन्नई में नहीं.
पूर्व सांसद और झारखंड क्रिकेट संघ के प्रमुख सहाय ने कहा, मैं माननीय उच्चतम न्यायालय से आग्रह करुंगा कि वे बीसीसीआई को निर्देश दे कि उसके चुनाव माननीय न्यायमूर्ति लोढा की निगरानी में हो जिन्हें आईपीएल स्पाट फिक्सिंग मामले की जांच की अगुआई के लिए नियुक्त किया गया है. स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने का यही एक तरीका है. इस दौरान वर्मा कांग्रेस नेता सहाय के साथ मौजूद थे. सहाय ने मीडिया से बातचीत में कहा कि श्रीनिवासन 16 मई 2014 से अदालत के सभी आदेशों का उल्लंघन कर रहे हैं.