बीसीसीआई का चुनाव लड़ सकते हैं शरद पवार
मुंबई : मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) के अध्यक्ष शरद पवार दो मार्च को होने वाले भारतीय क्रिकेट बोर्ड का चुनाव लडने पर 27 फरवरी तक फैसला कर सकते हैं. एमसीए सूत्रों ने यह जानकारी दी. सूत्र ने कहा, संकेत हैं कि वह चुनाव लडेंगे (बीसीसीआई अध्यक्ष पद के लिए). उनके 27 फरवरी तक फैसला करने […]
मुंबई : मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) के अध्यक्ष शरद पवार दो मार्च को होने वाले भारतीय क्रिकेट बोर्ड का चुनाव लडने पर 27 फरवरी तक फैसला कर सकते हैं. एमसीए सूत्रों ने यह जानकारी दी. सूत्र ने कहा, संकेत हैं कि वह चुनाव लडेंगे (बीसीसीआई अध्यक्ष पद के लिए).
उनके 27 फरवरी तक फैसला करने की उम्मीद है कि वह चुनाव लडेंगे और बीसीसीआई की वार्षिक आम बैठक में हिस्सा लेंगे या नहीं. बीसीसीआई अध्यक्ष के नाम का प्रस्ताव रखने और उसका अनुमोदन करने की बारी इस बार पूर्वी क्षेत्र की इकाइयों की है.
एमसीए सूत्रों ने बताया कि पवार को पूर्वी क्षेत्र और बाकी बोर्ड से जरुरी समर्थन मिलने की उम्मीद है. सूत्रों ने बताया कि एमसीए की प्रबंधन समिति के यहां शुक्रवार को बैठक करने की उम्मीद है और पवार इसकी अध्यक्षता कर सकते हैं. वर्ष 2005 से 2008 तक बीसीसीआई के अध्यक्ष रहे पवार को बोर्ड के निर्वासित अध्यक्ष एन श्रीनिवासन गुट के विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है.