रणजी ट्राफी : क्रिकेटर अभिषेक नायर के सिर में लगी चोट, अस्‍पताल में भर्ती

मुंबई : मुंबई के अभिषेक नायर के सिर में आज चिन्नास्वामी स्टेडियम में कर्नाटक के खिलाफ रणजी ट्राफी सेमीफाइनल मैच के दौरान चोट लगी लेकिन वह खतरे से बाहर हैं. नायर को बाद में बेंगलुरु के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) के संयुक्त सचिव नितिन दलाल ने बेंगलुरु में टीम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2015 8:45 PM

मुंबई : मुंबई के अभिषेक नायर के सिर में आज चिन्नास्वामी स्टेडियम में कर्नाटक के खिलाफ रणजी ट्राफी सेमीफाइनल मैच के दौरान चोट लगी लेकिन वह खतरे से बाहर हैं. नायर को बाद में बेंगलुरु के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया.

मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) के संयुक्त सचिव नितिन दलाल ने बेंगलुरु में टीम प्रबंधन से बातचीत करने के बाद बताया, नायर सिर में चोट लगने के बाद कुछ समय के लिये बेहोश हो गया था और फिर वह लोगों को पहचान नहीं पा रहा था. उसे अस्पताल ले जाया गया जहां सीटी स्कैन किया गया जिससे पता चला कि उन्हें खतरा नहीं है.

उन्होंने कहा, वह खतरे से बाहर हैं लेकिन उन्हें एक दिन के लिये डॉक्टरों के निरीक्षण में रखा गया है. दलाल से पूछा गया कि क्या नायर पांच दिवसीय मैच में आगे भाग लेंगे, उन्होंने कहा कि यह टीम प्रबंधन पर निर्भर करता है.
यह ऑलराउंडर तब चोटिल हो गया जब वह अपनी गेंदबाजी पर शॉट रोकने के प्रयास में गिर गये और उनका सिर जमीन पर लगा. टीवी रीप्ले में उन्हें कुछ देर तक मैदान पर लेटे हुए दिखाया गया. उन्होंने ओवर पूरा किया लेकिन इसके बाद वह मैदान से बाहर चले गये और उन्हें अस्पताल ले जाया गया. नायर मुंबई की पहली पारी में बल्लेबाजी नहीं कर पाये. मुंबई पहली पारी में 44 रन पर ढेर हो गया था.

Next Article

Exit mobile version