पर्थ: भारतीय तेज गेंदबाजी की शान बन चुके मोहम्मद शमी का पर्थ के एक अस्पताल में एक्सरे हुआ है. यह खबर भारतीय क्रिकेट टीम के लिए परेशानी का सबब बन सकती है, क्योंकि भुवनेश्वर कुमार अभी चोटिल हैं और टीम के लिए नहीं खेल पा रहे हैं. शमी का प्रदर्शन विश्वकप में शानदार रहा है, जिसके कारण पूरी टीम की आशाएं उससे जुड़ीं हैं.
टीवी रिपोर्ट्स के अनुसार पर्थ के एक निजी अस्पताल में शमी का एक्सरे हुआ और करीब दो घंटे तक उन्हें वहां रखा गया. इस मौके पर टीम के फिजियोथेरेपिस्ट और आईसीसी के एक अधिकारी भी मौजूद थे.
देर रात एक्सरे करवाने के बाद शमी वापस होटल लौट आये. ऐसी आशंका जतायी जा रही है कि शमी चोटिल हैं, लेकिन इस बात की पुष्टि बीसीसीआई की ओर से नहीं की गयी है. भारत का अगला मैच यूएई के खिलाफ 28 फरवरी को पर्थ में है.