अफगानिस्तान के जीत के हीरो शेनवारी ने कहा, मैंने सिर्फ अपना काम किया
डुनेडिन : विश्वकप में अफगानिस्तान को पहली जीत दिलाने वाले सामिउल्लाह शेनवारी ने कहा है कि मैंने सिर्फ अपना काम किया है. स्कॉटलैंड के खिलाफ विश्व कप के मैच में अफगानिस्तान को एक विकेट से रोमांचक जीत मिली है और इस मैच के हीरो शेनवारी रहे.जीत के लिए 211 रन के लक्ष्य का पीछा करते […]
डुनेडिन : विश्वकप में अफगानिस्तान को पहली जीत दिलाने वाले सामिउल्लाह शेनवारी ने कहा है कि मैंने सिर्फ अपना काम किया है. स्कॉटलैंड के खिलाफ विश्व कप के मैच में अफगानिस्तान को एक विकेट से रोमांचक जीत मिली है और इस मैच के हीरो शेनवारी रहे.जीत के लिए 211 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय पर अफगानिस्तान के सात विकेट 97 रन पर गिर गये थे लेकिन शेनवारी ने 96 रन की बेजोड़ पारी खेलकर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया.
मैच के बाद शेनवारी ने कहा , यह काफी कठिन जीत थी क्योंकि हमने शुरुआती विकेट गंवा दिये थे लेकिन मैंने बस अपना काम किया. शतक पूरा करने से सिर्फ चार रन से चूके इस बल्लेबाज ने कहा , मैंने खराब शॉट खेला. मैं एक और छक्का मारना चाहता था लेकिन टीम की जीत ने गम दूर कर दिया.
अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने कहा , हम पर काफी दबाव था लेकिन शेनवारी ने बेहतरीन बल्लेबाजी की. दो अंक हासिल करके अच्छा लग रहा है. विश्व कप में यह हमारी पहली जीत है और अफगानिस्तान में हर कोई इसका जश्न मनायेगा. वहीं तीसरा विश्व कप खेल रहे स्काटलैंड की 11 मैचों में यह 11वीं हार थी. कप्तान प्रेस्टन मोम्मसेन ने कहा , मैच हारना हमेशा कष्टदायक होता है लेकिन यह हार तो हम बिल्कुल नहीं पचा सकेंगे. हमने उनके सात विकेट उखाड़ दिये थे और फिर भी नहीं जीत सके.