बीसीसीआई की वार्षिक आम बैठक में हिस्सा लेंगे पवार
मुंबई : मुंबई क्रिकेट संघ के अध्यक्ष शरद पवार दो मार्च को चेन्नई में होने वाली बीसीसीआई की वार्षिक आम बैठक में हिस्सा लेंगे. एमसीए सूत्रों ने कहा, वह एमसीए प्रतिनिधि के रुप में बीसीसीआई एजीएम में हिस्सा लेंगे। हमने बीसीसीआई को पहले ही उनका नाम भेज दिया है. पवार 2005-08 तक बोर्ड के अध्यक्ष […]
मुंबई : मुंबई क्रिकेट संघ के अध्यक्ष शरद पवार दो मार्च को चेन्नई में होने वाली बीसीसीआई की वार्षिक आम बैठक में हिस्सा लेंगे. एमसीए सूत्रों ने कहा, वह एमसीए प्रतिनिधि के रुप में बीसीसीआई एजीएम में हिस्सा लेंगे। हमने बीसीसीआई को पहले ही उनका नाम भेज दिया है.
पवार 2005-08 तक बोर्ड के अध्यक्ष और आईसीसी प्रमुख रहे. उन्होंने इससे पूर्व कहा कि वह बीसीसीआई अध्यक्ष पद के लिये चुनाव लडने के बहुत इच्छुक नहीं हैं. पवार ने यहां पत्रकारों से कहा, मैंने अभी इस पर फैसला नहीं किया है.
असल में मैं (अध्यक्ष पद का चुनाव लडने का) इच्छुक नहीं हूं. पवार को निर्वासित अध्यक्ष एन श्रीनिवासन के करीबी गुट से बीसीसीआई की सत्ता हासिल करने का प्रमुख दावेदार माना जा रहा है. उच्चतम न्यायालय के हाल के फैसले के अनुसार श्रीनिवासन इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ नाता तोडने तक हितों के टकराव के कारण बीसीसीआई का चुनाव नहीं लड सकते हैं.