पर्थ : भारत को कल यहां संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के खिलाफ होने वाले अपने अगले क्रिकेट विश्व कप मुकाबले में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की कमी खलेगी जो घुटने में चोट के कारण इस मैच में नहीं खेल पाएंगे. मीडिया मैनेजर आरएन बाबा द्वारा भेजी विज्ञप्ति के अनुसार शमी के बायें घुटने में चोट है और उन्होंने इंजेक्शन लिए हैं.
चोट बढे नहीं यह सुनिश्चित करने के लिए शमी को यूएई के खिलाफ मुकाबले से आराम दिया जाएगा. शमी ने दो मैचों में छह विकेट चटकाए हैं और वह अब तक काफी सफल रहे हैं. यूएई के खिलाफ स्टुअर्ट बिन्नी या भुवनेश्वर कुमार शमी की जगह ले सकते हैं.
गौरतलब है कि भारतीय तेज गेंदबाजी की शान बन चुके मोहम्मद शमी का पर्थ के एक अस्पताल में 25 फरवरी की रात एक्सरे हुआ था. शमी का प्रदर्शन विश्वकप में शानदार रहा है, जिसके कारण पूरी टीम की आशाएं उससे जुड़ीं हैं.