22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कड़ी मेहनत के जरिये खराब प्रदर्शन को दी शिकस्त : शिखर धवन

पर्थ : विश्व कप में शानदार फार्म का श्रेय धैर्य और कडी मेहनत को देखते हुए भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने आज कहा कि वह कडी मेहनत के जरिये की खराब फार्म से उबरने में सफल रहे. धवन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला और फिर त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला में जूझने के बाद […]

पर्थ : विश्व कप में शानदार फार्म का श्रेय धैर्य और कडी मेहनत को देखते हुए भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने आज कहा कि वह कडी मेहनत के जरिये की खराब फार्म से उबरने में सफल रहे. धवन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला और फिर त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला में जूझने के बाद विश्व कप के पहले दो मैचों में पाकिस्‍तान के खिलाफ 77 जबकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 137 रन की पारी खेली.

शानदार फार्म के पीछे के कारण के बारे में पूछने पर इस सलामी बल्लेबाज ने कहा, धैर्यपूर्ण रहना और कडी मेहनत जारी रखना. कल वाका में यूएई के खिलाफ होने वाले मैच की पूर्व संध्या पर धवन ने कहा, बेशक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हमेशा सीखने का दौर चलता है. मुझे मंजिल पर पहुंचने से अधिक यात्रा का लुत्फ आता है. इसलिए मैंने अपने जीवन के इस चरण का भी लुत्फ उठाया और काफी कुछ सीखा. बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा कि उन्होंने अपनी तकनीक में मामूली बदलाव किए.

उन्होंने कहा, मैंने कुछ चीजें बदली लेकिन कोई बडा बदलाव नहीं किया. कुछ छोटी मोटी चीजें. शायद आप इसे देख भी नहीं पाओ. यह इतनी छोटी चीजें हैं. मुख्य चीज बल्लेबाजी का लुत्फ उठाना है. फार्म में वापसी करने वाले धवन को पता है कि वह यूएई के खिलाफ अतिरिक्त आत्मविश्वास के साथ उतरेंगे.
धवन ने कहा, बेशक जब आप लगातार दो अच्छी पारी खेलते हो तो तीसरी पारी से पहले आपका आत्मविश्वास बढ जाता है. मुझे लगता है कि यह काफी सामान्य चीज है. जब भी कोई बल्लेबाजी पारी शुरु करता है तो शुरु में वह थोडी हिचत दिखाता है. यह काफी सामान्य चीज है. मुझे यह हमेशा महसूस होता है. यह काफी सामान्य चीज है. टीम के अन्य साथियों की तरह धवन ने भी टीम पर टीम निदेशक रवि शास्त्री के प्रभाव के बारे में बात की.
उन्होंने कहा, बेशक उनकी मौजूदगी हमारी टीम के लिए बडी चीज है. वह हमेशा मुझे काफी आत्मविश्वास देते हैं, सकारात्मकता लाते हैं, विशेषकर तब जब मुझे इसकी जरुरत होती है. रवि भाई की मौजूदगी अहम है. अगर मैं रन बनाता हूं तो यह टीम के मेरे साथियों और सहायक स्टाफ के कारण है. यूएई की टीम पाकिस्तान और दक्षिण जैसी टीम की स्तर की नहीं हैं लेकिन धवन ने कहा कि उनकी टीम विरोधी को हल्के में नहीं लेगी.
धवन ने कहा, नहीं, हम ऐसा नहीं करेंगे. हम खेल को उसी तरह खेलेंगे जैसा खेला जाना चाहिए. हम कल उसी जज्बे के साथ खेलेंगे और जुनून का स्तर बनाए रखेंगे. धवन ने स्वीकार किया कि उन्हें यूएई की टीम के बारे में अधिक जानकारी नहीं है और उन्होंने कमजोर समझी जाने वाली टीमों को लेकर कोई खास तैयारी नहीं की है.
इस सलामी बल्लेबाज ने कहा, मैंने अब तक उनके वीडियो नहीं देखे हैं. अभ्यास के बाद होटल लौटने पर मैं उनके कुछ वीडियो देखूंगा. और इसके बाद शायद मै रणनीति पर विचार करुंगा. मुख्य कोच डंकन फ्लेचर निजी त्रासदी के कारण दक्षिण अफ्रीका लौट गए हैं लेकिन धवन ने कहा कि टीम अपने कोच के तय मानकों पर काम करेगी. धवन ने कहा, डंकन हमारे मुख्य कोच हैं और निश्चित तौर पर हमें ड्रेसिंग रुम के भीतर उनकी मौजूदगी की कमी खलेगी. मुझे लगता है कि हम तय मानकों पर काम करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें