न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप में वापसी कर सकते हैं क्लार्क
आकलैंड : ऑस्ट्रेलिया के कप्तान माइकल क्लार्क कल यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप मुकाबले के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के लिए तैयार हैं और उन्होंने कहा कि वह पहले ही तरह फिट और स्वस्थ महसूस कर रहे हैं. क्लार्क को दिसंबर में भारत के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान दायें पैर ही हैमस्ट्रिंग […]
आकलैंड : ऑस्ट्रेलिया के कप्तान माइकल क्लार्क कल यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप मुकाबले के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के लिए तैयार हैं और उन्होंने कहा कि वह पहले ही तरह फिट और स्वस्थ महसूस कर रहे हैं. क्लार्क को दिसंबर में भारत के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान दायें पैर ही हैमस्ट्रिंग में चोट लगी थी और इसके बाद उनकी सर्जरी हुई थी.
क्लार्क को बांग्लादेश के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के दूसरे विश्व कप मैच के साथ वापसी करनी थी लेकिन यह मैच बारिश की भेंट चढ गया. ऑस्ट्रेलिया कप्तान ने मैच की पूर्व संध्या पर प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि वह अपनी फिटनेस के बारे में बात करके थक चुके हैं.
क्लार्क ने कहा, मैं काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं. मैंने कडी मेहनत की है और सभी खिलाड़ी कल के मैच को लेकर रोमांचित हैं. उन्होंने कहा, मेरे अंदर जो आत्मविश्वास है वह पिछले नौ हफ्ते की कडी मेहनत का नतीजा है और मुझे पता है कि मैं कल मैदान पर उतर सकता हूं. क्लार्क ने कहा, अगर मैं चोटिल हुआ तो ऐसा हो सकता है. मैं अन्य किसी खिलाड़ी की तरह ही हूं. लेकिन मैं पिछले पांच साल की तरह फिट और स्वस्थ हूं.