तिहाड़ जेल में हुई थी श्रीसंत की हत्या की कोशिश

कोच्चि : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत को लेकर एक सनसनीखेज खुलासा किया गया है. दावा मशहूर मलयाली गायक मधु बालकृष्णन ने किया है. उन्‍होंने कहा कि क्रिकेटर एस श्रीसंत जब 2013 में आईपीएल स्‍पॉट फिक्सिंग के सिलसिले में तिहाड जेल में बंद था तो उसकी हत्या का प्रयास किया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2015 3:30 PM

कोच्चि : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत को लेकर एक सनसनीखेज खुलासा किया गया है. दावा मशहूर मलयाली गायक मधु बालकृष्णन ने किया है. उन्‍होंने कहा कि क्रिकेटर एस श्रीसंत जब 2013 में आईपीएल स्‍पॉट फिक्सिंग के सिलसिले में तिहाड जेल में बंद था तो उसकी हत्या का प्रयास किया गया था.

बालकृष्णन ने मलयालम टीवी चैनल को बताया, तिहाड जेल में श्रीसंत की हत्या का प्रयास किया गया था…एक दादा टाइप जो किसी की हत्या का आरोपी था, उसने श्रीसंत को एक हथियार से मारने का प्रयास किया. उस गुंडे ने वह हथियार दरवाजे के बोल्ट को पैना करके बनाया था लेकिन भाग्यवश श्रीसंत को कोई नुकसान नहीं हुआ.

श्रीसंत की बड़ी बहन के पति गायक बालकृष्णन ने चैनल को बताया कि श्रीसंत का तिहाड जेल में अनुभव बहुत ही खराब रहा. वह अभी तक मानसिक रुप से सदमे से उभर नहीं पाया है. उन्‍होंने कहा कि इस मामले की शिकायत श्रीसंत ने इसलिये नहीं की कि यह मामला तिहाड जेल में हुआ था.

सवालों के जवाब में बालकृष्णन ने कहा कि उनका परिवार अभी भी इस बात को मानता है कि श्रीसंत को बलि का बकरा बनाया गया. बालकृष्णन ने आरोप लगाया कि भारतीय क्रिकेट में कई खिलाड़ी आईपीएल फिक्सिंग कांड में अपराधी हैं लेकिन उनके नामों को उजागर नहीं किया गया जबकि श्रीसंत को संदेह के आधार पर दोषी बना दिया गया और गिरफ्तार किया गया.श्रीसंत को जब दिल्ली पुलिस ने मुंबई में 2013 में गिरफ्तार किया था तो वह आईपीएल में राजस्थान रायल्स टीम के लिये खेल रहा था.

Next Article

Exit mobile version