ब्रिसबेन : पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज अहमद शहजाद जिंबाब्वे के खिलाफ विश्व कप पूल बी मैच में खेलने के लिए फिट हैं. टीम के अधिकारी ने यह जानकारी दी. शहजाद के टखने में चोट लगी थी.
ब्रिसबेन में टीम के अभ्यास के बाद 23 वर्षीय शहजाद को एनआरआई स्कैन के लिए भेजा गया था क्योंकि उन्होंने बायें टखने में दर्द की शिकायत की थी. टीम के प्रवक्ता ने हालांकि कहा कि वह रविवार को होने वाले मैच में खेलने के लिए फिट हैं.