बोले हॉग, भारत विश्व कप का प्रबल दावेदार

पर्थ : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व चाइनामैन गेंदबाज ब्राड हॉग ने ऑस्ट्रेलिया दौरे की नाकामी के बाद विश्व कप में शानदार वापसी करने वाली भारतीय टीम की तारीफ करते हुए उसे खिताब के प्रबल दावेदारों में बताया है. हॉग ने कहा , भारत ने रणनीति बदलकर चतुराई दिखाई क्योंकि पिछले दो महीने ऑस्ट्रेलिया में उसकी यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2015 6:12 PM

पर्थ : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व चाइनामैन गेंदबाज ब्राड हॉग ने ऑस्ट्रेलिया दौरे की नाकामी के बाद विश्व कप में शानदार वापसी करने वाली भारतीय टीम की तारीफ करते हुए उसे खिताब के प्रबल दावेदारों में बताया है. हॉग ने कहा , भारत ने रणनीति बदलकर चतुराई दिखाई क्योंकि पिछले दो महीने ऑस्ट्रेलिया में उसकी यह रणनीति बेअसर थी.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच से सब कुछ बदल गया और मुझे लगता है कि भारत फिर विश्व कप जीत सकता है. मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के अलावा भारत भी सेमीफाइनल खेलेगा. मुझे लगता है कि भारत और न्यूजीलैंड फाइनल खेलेंगे. मेरा दिल चाहता है कि ऑस्ट्रेलिया खेले लेकिन दिमाग कुछ और कहता है.

उन्होंने कहा , पिछली बार जब वे पर्थ में खेल रहे थे तब मैं कमेंटरी कर रहा था. मुझे लगा कि उसके तेज गेंदबाजों ने हालात का सही फायदा नहीं उठाया. या तो बहुत शार्ट गेंदें फेंकी या फुल लैंग्थ. इस बार वे बेहतर तैयारी से आये हैं. हॉग ने यह भी कहा कि भारत के पास टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ स्पिन आक्रमण है हालांकि उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के इमरान ताहिर की भी तारीफ की.
उन्होंने कहा , भारत के पास सर्वश्रेष्ठ स्पिन आक्रमण है. अश्विन और जडेजा विश्व स्तरीय स्पिनर है. अन्य टीमों में ऑस्ट्रेलिया के पास कोई शीर्ष स्पिनर नहीं है. न्यूजीलैंड के पास डेनियल विटोरी है और दक्षिण अफ्रीका का इमरान ताहिर भी बेहतरीन गेंदबाज है.

Next Article

Exit mobile version