ईएसपीएन को आईपीएल के तीन सत्र के अमेरिकी मीडिया अधिकार मिले

चेन्नई : खेल प्रसारणकर्ता समूह ईएसपीएन को 2015 से 2017 तक तीन साल के लिए इंडियन प्रीमियर लीग के अमेरिकी मीडिया अधिकार मिल गये हैं. बीसीसीआई ने बताया कि बोर्ड की विपणन समिति की बैठक के दौरान समय सीमा तक एमएस विलो, टाइम्स इंटरनेट और ईएसपीएन की बोलियां मिली. तीन साल के लिए एक करोड़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2015 4:34 PM

चेन्नई : खेल प्रसारणकर्ता समूह ईएसपीएन को 2015 से 2017 तक तीन साल के लिए इंडियन प्रीमियर लीग के अमेरिकी मीडिया अधिकार मिल गये हैं. बीसीसीआई ने बताया कि बोर्ड की विपणन समिति की बैठक के दौरान समय सीमा तक एमएस विलो, टाइम्स इंटरनेट और ईएसपीएन की बोलियां मिली.

तीन साल के लिए एक करोड़ 24 लाख डालर की कुल फीस पर ईएसपीएन को यह अधिकार सौंपे गये. बीसीसीआई के मानद सचिव संजय पटेल ने कहा, वैश्विक खेल के बड़े मंच में शामिल ईएसपीएन के साथ रणनीतिक साझेदारी करने की हमें खुशी है. इससे अमेरिका में पेप्सी आईपीएल को सर्वश्रेष्ठ संभावित पहुंच मिलेगी.

Next Article

Exit mobile version