29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्व कप : अमला की तूफानी शतकीय पारी, दक्षिण अफ्रीका ने 201 रन से आयरलैंड को हराया

कैनबरा : फार्म में लौटे सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला और फाफ डु प्लेसिस के आक्रामक शतकों की मदद से रनों का पहाड लगाने के बाद काइल एबोट की उम्दा गेंदबाजी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने विश्व कप के पूल बी मैच में आज जाइंट किलर आयरलैंड को 201 रन से हरा दिया. दक्षिण अफ्रीकी […]

कैनबरा : फार्म में लौटे सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला और फाफ डु प्लेसिस के आक्रामक शतकों की मदद से रनों का पहाड लगाने के बाद काइल एबोट की उम्दा गेंदबाजी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने विश्व कप के पूल बी मैच में आज जाइंट किलर आयरलैंड को 201 रन से हरा दिया.

दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों ने एक बार फिर रन उगलते हुए चार विकेट पर 411 रन बना डाले जो विश्व कप के इतिहास का दूसरा सर्वोच्च स्कोर है. जवाब में आयरलैंड की टीम 44.5 ओवर में 210 रन पर आउट हो गई. पहले मैच में वेस्टइंडीज को हराकर सनसनी फैलाने वाली आयरलैंड के लिये सर्वाधिक 58 रन एंडी बालबर्नी ने बनाये जबकि केविन ओब्रायन ने 48 रन का योगदान दिया. दक्षिण अफ्रीका के लिये एबोट ने ओवर में 21 रन देकर चार विकेट लिये जबकि मोर्नी मोर्कल को तीन और डेल स्टेन को दो विकेट मिले.

एक समय पर आयरलैंड ने पांच विकेट सिर्फ 48 रन पर गंवा दिये थे लेकिन बालबर्नी और केविन ओब्रायन ने छठे विकेट के लिये 81 रन जोडकर टीम को शर्मनाक स्कोर पर सिमटने से बचाया. नौवें और दसवें नंबर पर जार्ज डाकरेल (25) और मैक्स सोरेंसेन (22) ने भी जीत के लिये दक्षिण अफ्रीका को इंतजार करने पर मजबूर किया.

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने अमला के 128 गेंद में 159 रन और फाफ डु प्लेसिस के 109 गेंद में 109 रन की मदद से यह स्कोर बनाया. दोनों ने दूसरे विकेट के लिये 217 गेंद में 247 रन की साझेदारी की. अमला ने सबसे तेज 20 वनडे शतक (108 मैच में) पूरे किये. अमला ने अपनी पारी में 16 चौके और चार छक्के लगाये जबकि डु प्लेसिस ने 10 चौके और एक छक्का जडा. दक्षिण अफ्रीका ने पिछले सप्ताह वेस्टइंडीज के खिलाफ सिडनी में पांच विकेट पर 408 रन बनाये थे. विश्व कप में सर्वोच्च स्कोर का रिकार्ड भारत के नाम है जिसने 2007 में बरमूडा के खिलाफ पांच विकेट पर 413 रन बनाये थे.

दोनों बल्लेबाज तीन ओवर के भीतर आउट हो गए. डु प्लेसिस को केविन ओब्रायन ने बोल्ड किया जबकि अमला को स्पिनर एंडी मैकब्रायन ने पवेलियन भेजा. रिली रोसो ने 30 गेंद में नाबाद 61 और डेविड मिलर ने नाबाद 46 रन बनाये. दक्षिण अफ्रीका ने आखिरी दस ओवरों में 131 रन जोडे. अमला और डु प्लेसिस के आने से पहले आयरलैंड का पलडा भारी था. तेज गेंदबाज जान मूनी ने पहले दो ओवर मैडन फेंके और किंटोन डि काक सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए.

आयरलैंड के सबसे अनुभवी खिलाडी केविन ओब्रायन को अपनी पहली ही गेंद पर विकेट मिल जाता लेकिन अमला का कैच शार्ट मिडविकेट पर एड जायस ने छोड दिया. उस समय अमला ने सिर्फ 10 रन बनाये थे. तेज गेंदबाज मैक्स सोरेंसेन के एक ओवर में 24 रन लेकर अमला ने दबाव हटाया. दूसरे पावरप्ले में अमला ने मूनी के एक ओवर में 26 रन बनाये. अमला ने अपने कैरियर का सर्वश्रेष्ठ शतक 108वीं पारी में पूरा किया. भारत के विराट कोहली सबसे तेज 20 वनडे शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं जिन्होंने 133 मैचों में यह कारनामा किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें