बीसीसीआई की आम बैठक में शामिल होकर श्रीनिवासन ने की अदालत की अवमानना : महमूद अब्दी

चेन्नई : निलंबित राजस्थान क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष महमूद अब्दी ने आरोप लगाया है कि एन श्रीनिवासन ने यहां बीसीसीआई की सालाना आम बैठक में भाग लेकर अदालत की अवमानना की है.बीसीसीआई में आरसीए के स्थायी प्रतिनिधि अब्दी ने दावा किया कि उच्चतम न्यायालय ने श्रीनिवासन को एजीएम से दूर रहने के लिए कहा था […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 2, 2015 1:44 PM

चेन्नई : निलंबित राजस्थान क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष महमूद अब्दी ने आरोप लगाया है कि एन श्रीनिवासन ने यहां बीसीसीआई की सालाना आम बैठक में भाग लेकर अदालत की अवमानना की है.बीसीसीआई में आरसीए के स्थायी प्रतिनिधि अब्दी ने दावा किया कि उच्चतम न्यायालय ने श्रीनिवासन को एजीएम से दूर रहने के लिए कहा था लेकिन उन्होंने बैठक में भाग लिया.

उन्होंने कहा , श्रीनिवासन ने उच्चतम न्यायालय के 27 फरवरी 2015 के फैसले की अवमानना की है जिसमें उन्हें दो मार्च को बीसीसीआई की एजीएम में भाग लेने से रोका गया था. उन्हें चुनाव में वोट डालने का अधिकार दिया गया था. चुनाव सिर्फ पदाधिकारियों और बीसीसीआई उपाध्यक्ष के लिए हुआ था. नामांकन फॉर्म भी इन्हीं पदों के लिए थे.

उन्होंने मीडिया संगठनों से कहा , उच्चतम न्यायालय के आदेश की सरासर अवहेलना करते हुए एन श्रीनिवासन कार्यसमिति, स्थायी समितियों, उप समितियों, आईपीएल संचालन परिषद और एसीसी में अपनी नियुक्ति बरकरार रखने की प्रक्रिया में भाग लेंगे. यह एजीएम में पूरी तरह से भाग लेने के बराबर है. अब्दी ने कहा , यह उच्चतम न्यायालय के 27 फरवरी 2015 के फैसले की अवमानना है. श्रीनिवासन और संजय पटेल दोनों उस फैसले में एक पक्ष थे और अवमानना के दोषी हैं.

Next Article

Exit mobile version