21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारतीय टीम की फील्डिंग से प्रभावित हैं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर ब्रॉड हॉग

पर्थ : विश्वकप में भारतीय क्रिकेट टीम की फील्डिंग की तारीफ करते हुए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर ब्रॉड हॉग ने कहा है कि गत चैंपियन बड़े टूर्नामेंट की टीम है और विश्व कप की प्रबल दावेदार है.उन्होंने कहा , मुझे भारत की फील्डिंग ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया है. जब हम खेलते थे तब लगता […]

पर्थ : विश्वकप में भारतीय क्रिकेट टीम की फील्डिंग की तारीफ करते हुए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर ब्रॉड हॉग ने कहा है कि गत चैंपियन बड़े टूर्नामेंट की टीम है और विश्व कप की प्रबल दावेदार है.उन्होंने कहा , मुझे भारत की फील्डिंग ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया है. जब हम खेलते थे तब लगता था कि उनके खिलाफ अतिरिक्त रन लिये जा सकते हैं. उन्होंने कहा , दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हमने देखा कि एबी डिविलियर्स और डेविड मिलर किस तरह से रन आउट हुए.

दक्षिण अफ्रीका के हाथ से उसी समय मैच निकल गया. हॉग ने कहा कि लगातार तीन जीत दर्ज करके भारत ने विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे की नाकामी का गम दूर कर दिया है.उन्होंने कहा , भारत बड़े टूर्नामेंट की टीम है. अब टीम में ठहराव दिख रहा है.

दो महीने से वे यहां है और ऑस्ट्रेलियाई हालात में खेलने का अनुभव काम आ रहा है. अब उसके गेंदबाज बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. बल्लेबाजों ने भी रन बनना शुरू कर दिया है लेकिन शुक्रवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ वाका की तेज और उछालभरी पिच पर उनकी असल परीक्षा होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें