25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ICC वनडे रैंकिंग : कोहली, धौनी खिसके, शमी और अश्विन ने तरक्की की

ब्रिसबेन : बल्लेबाजों की आईसीसी वनडे रैंकिंग में विराट कोहली और महेंद्र सिंह धौनी खिसककर क्रमश: चौथे और 10वें स्थान पर आ गये जबकि शिखर धवन सातवें स्थान पर बने हुए हैं. वनडे गेंदबाजों की रैंकिंग में भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और रविचंद्रन अश्विन ने तरक्की की है. शमी 14 पायदान की छलांग […]

ब्रिसबेन : बल्लेबाजों की आईसीसी वनडे रैंकिंग में विराट कोहली और महेंद्र सिंह धौनी खिसककर क्रमश: चौथे और 10वें स्थान पर आ गये जबकि शिखर धवन सातवें स्थान पर बने हुए हैं. वनडे गेंदबाजों की रैंकिंग में भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और रविचंद्रन अश्विन ने तरक्की की है. शमी 14 पायदान की छलांग लगाकर अब 11वें स्थान पर आ गये हैं. वहीं अश्विन छह पायदान चढ़कर 16वें स्थान पर पहुंच गये हैं.

विश्व कप के 23 पूल मैचों के बाद रैंकिंग में काफी बदलाव आया है. कोहली एक पायदान खिसककर चौथे स्थान पर हैं. वहीं कप्तान धौनी दो पायदान खिसककर 10वें स्थान पर पहुंच गये हैं.रोहित शर्मा और सुरेश रैना भी शीर्ष 20 में हैं. रोहित तीन पायदान गिरकर 16वें स्थान पर हैं जबकि रैना चार पायदान चढ़कर 20वें स्थान पर आ गये हैं.

श्रीलंका के कुमार संगकारा दो पायदान चढ़कर दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला के साथ दूसरे स्थान पर हैं. दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एबी डिविलियर्स रैंकिंग में शीर्ष पर हैं. गेंदबाजों में कोई भी भारतीय शीर्ष दस में नहीं है. शमी और अश्विन ने हालांकि अच्छी प्रगति की है. चोटिल भुवनेश्वर कुमार और रविंद्र जडेजा चार- चार पायदान खिसककर क्रमश: 17वें और 18वें स्थान पर हैं.

गेंदबाजों की सूची में पाकिस्तान के सईद अजमल शीर्ष पर हैं जो विश्व कप नहीं खेल रहे हैं. हरफनमौला की सूची में जडेजा सातवें स्थान पर बने हुए हैं. शीर्ष पर श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान हैं जिन्होंने विश्व कप में 229 रन बनाये और तीन विकेट भी लिये हैं.

टीम रैंकिंग में आस्ट्रेलिया 120 रेटिंग अंक के साथ शीर्ष पर है. भारत चार अंक पीछे दूसरे स्थान पर है जबकि दक्षिण अफ्रीका 113 रेटिंग अंक के साथ तीसरे और श्रीलंका चौथे स्थान पर है. न्यूजीलैंड पांचवें और इंग्लैंड छठे स्थान पर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें