13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑस्‍ट्रेलिया को लगा झटका, अफगानिस्तान के खिलाफ नहीं खेल सकेंगे कमिंस

सिडनी : ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस चोट के कारण बुधवार को अफगानिस्तान के खिलाफ विश्व कप का मैच नहीं खेल सकेंगे. अधिकारियों ने बताया कि कमिंस के हाथ की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया है और उनका इस मैच में खेलना संदिग्ध है. न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले मैच में कमिंस ने 6.1 ओवर में 38 […]

सिडनी : ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस चोट के कारण बुधवार को अफगानिस्तान के खिलाफ विश्व कप का मैच नहीं खेल सकेंगे. अधिकारियों ने बताया कि कमिंस के हाथ की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया है और उनका इस मैच में खेलना संदिग्ध है.

न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले मैच में कमिंस ने 6.1 ओवर में 38 रन देकर दो विकेट लिये और नाबाद सात रन बनाये थे. न्यूजीलैंड के केन विलियमसन ने उन्हीं की गेंद पर विजयी छक्का लगाया था. ऑस्ट्रेलियाई टीम का मेडिकल स्टाफ कमिंस का उपचार करेगा.

अफगानिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ अगले दो मैचों में उनका खेलना अभी तय नहीं है. अफगानिस्तान के खिलाफ उनके नहीं खेलने पर तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को टीम में शामिल किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें