चोटिल हेराथ की जगह पर सीकुगे प्रसन्ना होंगे श्रीलंकाई टीम में शामिल

कोलंबो : श्रीलंका के चोटिल खिलाड़ी रंगाना हेराथ की जगह पर टीम में हरफनमौला लेग स्पिनर सीकुगे प्रसन्ना शामिल किये जायेंगे.श्रीलंका क्रिकेट ने आज बताया कि हेराथ को इंग्लैंड के खिलाफ मैच के दौरान अंगुली में चोट लगी थी जिसे ठीक होने में सात से दस दिन लगेंगे. वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आठ मार्च का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2015 12:57 PM

कोलंबो : श्रीलंका के चोटिल खिलाड़ी रंगाना हेराथ की जगह पर टीम में हरफनमौला लेग स्पिनर सीकुगे प्रसन्ना शामिल किये जायेंगे.श्रीलंका क्रिकेट ने आज बताया कि हेराथ को इंग्लैंड के खिलाफ मैच के दौरान अंगुली में चोट लगी थी जिसे ठीक होने में सात से दस दिन लगेंगे.

वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आठ मार्च का मैच नहीं खेल सकेंगे लेकिन अभी इसकी औपचारिक घोषणा नहीं हुई है. श्रीलंका क्रिकेट ने बताया कि प्रसन्ना को एहतियात के तौर पर ऑस्ट्रेलिया भेजा जा रहा है. इससे पहले उपुल थरंगा ने टीम में जीवन मेंडिस की जगह ली थी.प्रसन्ना 22 वनडे खेल चुके हैं और जनवरी में न्यूजीलैंड दौरे पर श्रीलंकाई टीम में शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version