कंगारुओं को बड़ी राहत, वाका में होगी फॉकनर की इंट्री

पर्थ : ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर जेम्स फाकनर ने कहा कि वह अफगानिस्तान के खिलाफ कल वाका में होने वाले विश्व कप 2015 के मैच में खेलने के लिए तैयार हैं.मांसपेशियों में खिंचाव के कारण यह 24 वर्षीय विस्फोटक बल्लेबाज और तेज गेंदबाज अब तक टूर्नामेंट में नहीं खेल पाया. पिछले महीने पर्थ में त्रिकोणीय श्रृंखला के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2015 1:32 PM

पर्थ : ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर जेम्स फाकनर ने कहा कि वह अफगानिस्तान के खिलाफ कल वाका में होने वाले विश्व कप 2015 के मैच में खेलने के लिए तैयार हैं.मांसपेशियों में खिंचाव के कारण यह 24 वर्षीय विस्फोटक बल्लेबाज और तेज गेंदबाज अब तक टूर्नामेंट में नहीं खेल पाया.

पिछले महीने पर्थ में त्रिकोणीय श्रृंखला के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की इंग्लैंड पर 112 रन की जीत के दौरान घायल होने वाले फाकनर ने कल वाका पर नेट्स पर कई ओवर किये और यदि उनका कोई प्रभाव नहीं पड़ता है तो वह अफगानिस्तान का सामना करने के लिए उपलब्ध रहेंगे.

फाकनर ने कल के अभ्यास सत्र से पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की वेबसाइट से कहा, यदि मैं फिट रहा तो चयन के लिए उपलब्ध रहूंगा. मैं भाग्यशाली हूं कि बायें हाथ का गेंदबाज और दायें हाथ का बल्लेबाज हूं. इस कारण मुझे बल्लेबाजी करते हुए मांसपेशियों में खिंचाव से परेशानी नहीं हुई. फाकनर सही समय पर फिट हुए हैं क्योंकि पैट कमिन्स न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड में खेले गये मैच के दौरान चोटिल हो गये थे और उनका अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना संदिग्ध माना जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version