19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जानें पत्रकार को देख क्‍यों अपना आपा खो बैठे कोहली

पर्थ : भारत के प्रमुख बल्लेबाज और टीम के उप कप्तान विराट कोहली आज अचानक अपना आपा खो बैठे और पत्रकार के साथ बदसलूकी की. कोहली ने पत्रकार पर भड़कते हुए गाली दे दी. बाद में बांये हाथ के बल्‍लेबाज सुरेश रैना के द्वारा शांत कराने पर शांत हुए. कोहली का यह रूप वैसे समय […]

पर्थ : भारत के प्रमुख बल्लेबाज और टीम के उप कप्तान विराट कोहली आज अचानक अपना आपा खो बैठे और पत्रकार के साथ बदसलूकी की. कोहली ने पत्रकार पर भड़कते हुए गाली दे दी. बाद में बांये हाथ के बल्‍लेबाज सुरेश रैना के द्वारा शांत कराने पर शांत हुए. कोहली का यह रूप वैसे समय आया जब भारत को विश्व कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ वाका में शुक्रवार लीग चरण के अगले मैच में मुकाबला करना है.

किसी को भी विश्वास नहीं था कि इस तरह की घटना घटेगी. कोहली अभ्यास के बाद जब ड्रेसिंग रुम की तरफ लौट रहा था तो उसने अपने सामने एक राष्ट्रीय दैनिक के पत्रकार को खडा पाया. पत्रकार कुछ समझ पाता इससे पहले ही कोहली ने अभद्र भाषा का प्रयोग करना शुरु कर दिया. कुछ देर तक ऐसा चलता रहा और फिर वह चला गया. भारतीय टीम के कुछ सदस्य भी तब हैरानी से देख रहे थे कि आखिर माजरा क्या है.

उस पत्रकार को भी पता नहीं था कि आखिर कोहली क्यों ऐसा व्यवहार कर रहा है लेकिन जब कोहली का गुस्सा शांत हुआ तो उसने किसी को बताया कि उनके और उनकी महिला मित्र अनुष्का शर्मा के बारे में राष्ट्रीय दैनिक में रिपोर्ट छपी थी और उसे लगा कि यह रिपोर्ट उस पत्रकार ने लिखी थी.
जब कोहली को बताया कि उसने पत्रकार की सही पहचान नहीं की तो कोहली ने एक पत्रकार को बुलाया और उसके जरिये घटना के लिये माफी मांगी. विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार टीम निदेशक रवि शास्त्री ने कोहली से स्वयं बात की और उससे कहा कि वह अपना आपा नहीं खोये क्योंकि भारत के भविष्य के कप्तान को सार्वजनिक रुप से इस तरह का व्यवहार करना शोभा नहीं देता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें