आईपीएल चेयरमैन बने रहेंगे बिस्वाल
नयी दिल्ली : ओडिशा क्रिकेट संघ के अध्यक्ष रंजीब बिस्वाल इंडियन प्रीमियर लीग का अध्यक्ष बने रहेंगे. जगमोहन डालमिया के अध्यक्ष बनने के बाद किसी उप समिति की घोषणा नहीं की गयी लेकिन पता चला है कि आईपीएल के शीर्ष पद में बदलाव नहीं होगा. बीसीसीआई के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा, पूर्व क्षेत्र की […]
नयी दिल्ली : ओडिशा क्रिकेट संघ के अध्यक्ष रंजीब बिस्वाल इंडियन प्रीमियर लीग का अध्यक्ष बने रहेंगे. जगमोहन डालमिया के अध्यक्ष बनने के बाद किसी उप समिति की घोषणा नहीं की गयी लेकिन पता चला है कि आईपीएल के शीर्ष पद में बदलाव नहीं होगा.
बीसीसीआई के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा, पूर्व क्षेत्र की इकाईयों को एकजुट बने रहने की जरुरत है.
रंजीब ने अध्यक्ष पद के लिये डालमिया का समर्थन किया था इसलिए हम उन्हें आईपीएल अध्यक्ष पद पर बरकरार रखने के लिये समर्थन देंगे. उन्होंने अध्यक्ष के रुप में खराब प्रदर्शन नहीं किया और उनका कार्यकाल विवादमुक्त रहा. इसलिए बदलाव का कोई मतलब नहीं बनता.
बिस्वाल का जहां आईपीएल अध्यक्ष बने रहना तय है वहीं कैब के कोषाध्यक्ष बिश्वरुप डे को कल अध्यक्ष डालमिया का कार्यकारी सहायक नियुक्त कर दिया गया और वह अब नये अध्यक्ष और पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन के बीच सेतु का काम करेंगे.
सूत्रों ने कहा, डे लंबे समय से डालमिया के विश्वस्त हैं लेकिन श्रीनिवासन भी उन्हें काफी चाहते हैं.
श्रीनिवासन के कहने पर उनकी नियुक्ति की गयी और डे अब डालमिया और श्रीनिवासन के बीच सेतु का काम करेंगे. वह डालमिया की तरफ से अन्य पदाधिकारियों और राज्य इकाइयों के साथ भी समन्वय रखेंगे.