जयराम, पवार ने ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप में जीत से अभियान की शुरूआत की

बर्मिंघम : भारत के अजय जयराम और आनंद पवार ने प्रतिष्ठित आल इंग्लैंड चैंपियनशिप बैडमिंटन टूर्नामेंट में आज यहां पुरुष एकल में सीधे गेम में जीत दर्ज करके दूसरे दौर में जगह बनायी. जयराम ने चीनी ताइपै के जु वेई वांग को 32 मिनट में चले मैच में 21-13, 21-14 से हराया. पवार ने भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2015 9:56 PM

बर्मिंघम : भारत के अजय जयराम और आनंद पवार ने प्रतिष्ठित आल इंग्लैंड चैंपियनशिप बैडमिंटन टूर्नामेंट में आज यहां पुरुष एकल में सीधे गेम में जीत दर्ज करके दूसरे दौर में जगह बनायी. जयराम ने चीनी ताइपै के जु वेई वांग को 32 मिनट में चले मैच में 21-13, 21-14 से हराया. पवार ने भी अमेरिका की सत्तावाट पोंगनाइरैट को इतने ही समय में 21-17, 21-11 से पराजित किया.

लेकिन भारतीय बैडमिंटन प्रेमियों के लिये निराशा की बात यह है कि जयराम और पवार अगले क्वालीफिकेशन में आमने सामने होंगे. इस बीच में युगल में डी गुरु प्रसाद और वेंकटेश प्रसाद इंडोनेशिया के मार्किस किडो और अगरिपिना प्राइमा रहमंतो पुत्रा से 19 मिनट में 9-21, 11-21 से हार गये. एस संजीत और जगदीश भी पहले दौर में डेनमार्क के जैको अरेंड्स और जेली मास से 16-21, 10-21 से पराजित हो गये.

Next Article

Exit mobile version