Loading election data...

भविष्य में कोहली जैसी घटनाओं से बचा जाना चाहिए : अनुराग ठाकुर

नयी दिल्ली : बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने आज कहा कि विराट कोहली का पर्थ में पत्रकार के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल करना गलतफहमी का नतीजा था और इस मुद्दे को तुरंत खत्म कर देना चाहिए जिससे कि टीम विश्व कप पर ध्यान केंद्रित कर सके. घटना के बारे में पूछने पर ठाकुर ने कहा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 4, 2015 2:26 PM

नयी दिल्ली : बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने आज कहा कि विराट कोहली का पर्थ में पत्रकार के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल करना गलतफहमी का नतीजा था और इस मुद्दे को तुरंत खत्म कर देना चाहिए जिससे कि टीम विश्व कप पर ध्यान केंद्रित कर सके.

घटना के बारे में पूछने पर ठाकुर ने कहा, वह (कोहली) इस मुद्दे पर स्पष्टीकरण दे चुका है. भारत के लिए मौजूदा विश्व कप काफी महत्वपूर्ण है. हमें इन सब मुद्दों को खत्म करने की जरुरत है और अप्रत्यक्ष तौर पर वह कह चुका है कि उसने स्थिति को गलत समझा. इस मामले को खत्म करते हैं.

चेन्नई में रविवार को हुई बीसीसीआई की आम सभा की वार्षिक बैठक में सचिव चुने गए ठाकुर ने कहा, भविष्य में मुझे लगता है कि इस तरह की घटनाओं से बचा जाना चाहिए. मैंने अब तक खिलाडियों से बात नहीं की है, वहां टीम प्रबंधन मौजूद है जो खिलाडियों की जरुरतों का ध्यान रख रहा है. कोहली ने शुक्रवार को वाका में वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले से पूर्व कल पर्थ में अभ्यास सत्र के बाद अचानक अपना आपा खो दिया और एक पत्रकार को अपशब्द कहे.
ट्रेनिंग पूरी करने के बाद कोहली जब ड्रेसिंग रुम की ओर लौट रहे थे तो भारत के इस चोटी के बल्लेबाज ने अग्रेजी दैनिक के एक पत्रकार को सामने खडे देखा. कोहली ने इसके बाद उस पत्रकार पर अपशब्दों की बौछार कर दी और कुछ देर तक ऐसा करने के बाद चले गए. इस घटना को लेकर भारतीय टीम के कुछ सदस्य भी हैरान थे.
पत्रकार भी इस घटना से हैरान था लेकिन कोहली ने शांत होने के बाद किसी को उस लेख के बारे में बताया जो उनके और उनकी महिला मित्र अनुष्का शर्मा के बारे में राष्ट्रीय दैनिक में छपा था. कोहली ने सोचा कि उस पत्रकार ने यह खबर लिखी थी. कोहली को जब यह बताया गया कि उन्होंने इस पत्रकार को गलती से कोई और समझ लिया है तो उन्होंने एक अन्य पत्रकार को बुलाकर उसके जरिये घटना के लिए माफी मांगी.

Next Article

Exit mobile version